ETV Bharat / state

चूरू में हैवानियत की हदें पार : शख्स को बेरहमी से पीटा, नग्न कर प्राइवेट पार्ट में डाला सरिया...कुकृत्य भी किया - ETV Bharat Rajasthan News

राजस्थान के चूरू से रविवार को एक दिल दहला देन वाली (Churu Crime News) खबर सामने आई है, जहां आरोपियों ने एक 34 वर्षीय शख्स को पहले बेरहमी से पीटा, फिर नग्न कर प्राइवेट पार्ट में सरिया डाल दिया. इससे भी मन नहीं भरा तो उसके साथ कुकृत्य किया गया. यहां जानिए क्या है पूरा मामला...

Man Brutally Beaten in Churu
चूरू में हैवानियत की हदें पार
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 9:07 PM IST

Updated : Jul 25, 2022, 2:01 PM IST

चूरू. सिद्धमुख थाना क्षेत्र के एक गांव में अवैध शराब बेचने के लिए मना करने की 34 वर्षीय शख्स को ऐसी सजा मिली है, जिसे देख और सुन किसी की भी (Man Brutally Beaten in Churu) रूह कांप जाए. जिला अस्पताल में उपचाराधीन शख्स ने बताया कि गांव में धार्मिक स्थल के पास कुछ लोग अवैध शराब बेच रहे हैं और उसने वहां अवैध शराब बेचने से आरोपियों को मना किया था.

ऐसे में गुस्साए आरोपी उसे पहले लीलकी बीहड़ ले गए, जहां आरोपियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की (Sidhmukh Police Area in Churu) और फिर उसे नग्न कर उसके प्राइवेट पार्ट में सरिया डाला. इतना ही नहीं, चार जनों ने उसके साथ कुकृत्य भी किया.

पढ़ें : ममता हुई शर्मसारः 3 दिन के नवजात को मां ने ही पानी के गड्ढे में फेंका, मौत

जिसके बाद बेहोशी की हालत में पीड़ित को एंबुलेंस से जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है. युवक के साथ बेरहमी से मारपीट और यातनाएं (Exceeding the Limits of Torture) देने की वारदात सामने आने के बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं. वारदात के बाद डरे-सहमे शख्स ने कहा कि वह अपने परिवार को लेकर यहां से दूर चला जाएगा. आरोपी उसे यहां रहने नहीं देंगे.

पुलिस ने क्या कहा ? : सिद्धमुख एसएचओ दिलीप कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम के जरिए घटना की सूचना मिली थी. उसके बाद डीओ (Duty Officer) को पीड़ित के पर्चा बयान लेने के लिए भेजा गया. उन्होंने बताया कि पीड़ित के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी.

पुलिस ने युवक से हैवानियत और यातना मामले में सिद्धमुख थाना में पीड़ित युवक की पत्नी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, मामले की गम्भीरता को देखते हुए अस्पताल में भर्ती युवक के पास एक कांस्टेबल की तैनाती की गई है. मामले में सिद्धमुख थाना पुलिस चूरू आ रही है और पीड़ित युवक के पर्चा बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.

चूरू. सिद्धमुख थाना क्षेत्र के एक गांव में अवैध शराब बेचने के लिए मना करने की 34 वर्षीय शख्स को ऐसी सजा मिली है, जिसे देख और सुन किसी की भी (Man Brutally Beaten in Churu) रूह कांप जाए. जिला अस्पताल में उपचाराधीन शख्स ने बताया कि गांव में धार्मिक स्थल के पास कुछ लोग अवैध शराब बेच रहे हैं और उसने वहां अवैध शराब बेचने से आरोपियों को मना किया था.

ऐसे में गुस्साए आरोपी उसे पहले लीलकी बीहड़ ले गए, जहां आरोपियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की (Sidhmukh Police Area in Churu) और फिर उसे नग्न कर उसके प्राइवेट पार्ट में सरिया डाला. इतना ही नहीं, चार जनों ने उसके साथ कुकृत्य भी किया.

पढ़ें : ममता हुई शर्मसारः 3 दिन के नवजात को मां ने ही पानी के गड्ढे में फेंका, मौत

जिसके बाद बेहोशी की हालत में पीड़ित को एंबुलेंस से जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है. युवक के साथ बेरहमी से मारपीट और यातनाएं (Exceeding the Limits of Torture) देने की वारदात सामने आने के बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं. वारदात के बाद डरे-सहमे शख्स ने कहा कि वह अपने परिवार को लेकर यहां से दूर चला जाएगा. आरोपी उसे यहां रहने नहीं देंगे.

पुलिस ने क्या कहा ? : सिद्धमुख एसएचओ दिलीप कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम के जरिए घटना की सूचना मिली थी. उसके बाद डीओ (Duty Officer) को पीड़ित के पर्चा बयान लेने के लिए भेजा गया. उन्होंने बताया कि पीड़ित के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी.

पुलिस ने युवक से हैवानियत और यातना मामले में सिद्धमुख थाना में पीड़ित युवक की पत्नी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, मामले की गम्भीरता को देखते हुए अस्पताल में भर्ती युवक के पास एक कांस्टेबल की तैनाती की गई है. मामले में सिद्धमुख थाना पुलिस चूरू आ रही है और पीड़ित युवक के पर्चा बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.

Last Updated : Jul 25, 2022, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.