चूरू. जिले के एनएच 52 (Road Accident in Churu) पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. कार और ट्रक में हुई भिड़ंत में कार सवार युवक की मौत हो गई. कार सवार युवक दूधवाखारा का रहने वाला है. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार गंभीर रूप से घायल युवक को गंभीर हालत में राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जानकारी के अनुसार दूधवाखारा निवासी विकास जाट अपनी भांजी की तबीयत खराब होने पर चूरू आ रहा था. तभी एनएच 52 पर सिरसला गांव के पास चूरू से राजगढ़ की और जा रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी.
पढ़ें- चूरू के एनएच 52 पर सड़क हादसा, पंजाब निवासी युवक की मौत
हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. जानकारी अनुसार मृतक विकास के बहनोई आर्मी में है. घर पर बहन अकेली थी. भांजी बीमार थी. उसे दिखाने गांव से चूरू शहर जा रहा था कि तभी यह हादसा हो गया. मृतक की पत्नी RAC अजमेर में तैनात है. मृतक युवक की 3 साल की बेटी भी है.