ETV Bharat / state

UP Bike Boat Scam In Churu : 3100 करोड़ की ठगी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, रकम दोगनी करने का झांसा देकर बनाते थे शिकार - 3100 करोड़ की ठगी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

चूरू पुलिस ने यूपी के बाइक बोट घोटाले के मामले में (UP Bike Boat Scam In Churu) जयपुर सेंट्रल जेल में बंद देशभर में 3100 करोड़ की ठगी के मुख्य आरोपी संजय गुज्जर को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने कोटा में करीब 134 लोगों से बाइक बोट स्कीम में निवेश करवाते हुए ठगी की थी.

UP Bike Boat Scam In Churu
3100 करोड़ की ठगी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 4:36 PM IST

चूरू. देशभर में गर्वित इनोवेटिव बाइक बोट चिटफंड कम्पनी (UP Bike Boat Scam In Churu) के जरिए हजारों लोगों से करीब 3100 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के मुख्य अभियुक्त संजय गुज्जर को कोतवाली थाना पुलिस ने जयपुर जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया है. साल 2019 में कोतवाली थाने में गर्वित इनोवेटिव बाइक बोट कम्पनी के नामजद आरोपियों के खिलाफ दो मामले दर्ज हुए थे.

शातिर दिमाग वाले इन आरोपियों ने चूरू जिले में 134 लोगों को ठगी का शिकार बनाया और उनकी मेहनत की कमाई हड़प ली, चूरू जिले के ये लोग इस घोटाले की जद में आकर करोडों रूपये गंवा चुके हैं. कोतवाली सीआई सतीश यादव ने बताया कि यूपी निवासी संजय गुज्जर, सचिन भाटी और पवन भाटी भाई है. मॉस्टर माइंड संजय भाटी ने साल 2010 में गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड (GIPL) नाम से कंपनी बनाई, इस कंपनी ने बाद में बाइक बोट नाम से स्टार्टअप शुरू किया.

यह भी पढ़ें- Bike Boat Scam In Kota : 50 लोगों से दो करोड़ हड़पने वाले 5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, टैक्सी सर्विस के नाम पर लगाया चूना

ये ऐप बेस्ड बाइक टैक्सी सर्विस प्रोवाइड करवाती थी. ये बाइक लोगों को रकम दुगनी करने का झांसा देकर प्रति व्यक्ति 62 हजार 100 रूपये लेकर खरीदा गया था. लेकिन पैसे कंपनी नहीं लगाती थी बल्कि लोगों से लगवाती थी. कम समय में मोटे मुनाफे के चक्कर में लोग इनके जाल में फंसते रहे. लोगों ने जब रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने कंपनी को घाटे में बताकर लौटाने से इंकार कर दिया. इस पर सबसे पहले वर्ष 2019 में हरियाणा में आरोपी सगे भाईयों सहित सहयोगी राजेश भारद्वाज, विजयपाल के खिलाफ मुकदमें दर्ज हुए थे. मामले में कोतवाली थाना पुलिस पवन भाटी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और अन्य आरोपियों की अभी तलाश कर रही है.

चूरू. देशभर में गर्वित इनोवेटिव बाइक बोट चिटफंड कम्पनी (UP Bike Boat Scam In Churu) के जरिए हजारों लोगों से करीब 3100 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के मुख्य अभियुक्त संजय गुज्जर को कोतवाली थाना पुलिस ने जयपुर जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया है. साल 2019 में कोतवाली थाने में गर्वित इनोवेटिव बाइक बोट कम्पनी के नामजद आरोपियों के खिलाफ दो मामले दर्ज हुए थे.

शातिर दिमाग वाले इन आरोपियों ने चूरू जिले में 134 लोगों को ठगी का शिकार बनाया और उनकी मेहनत की कमाई हड़प ली, चूरू जिले के ये लोग इस घोटाले की जद में आकर करोडों रूपये गंवा चुके हैं. कोतवाली सीआई सतीश यादव ने बताया कि यूपी निवासी संजय गुज्जर, सचिन भाटी और पवन भाटी भाई है. मॉस्टर माइंड संजय भाटी ने साल 2010 में गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड (GIPL) नाम से कंपनी बनाई, इस कंपनी ने बाद में बाइक बोट नाम से स्टार्टअप शुरू किया.

यह भी पढ़ें- Bike Boat Scam In Kota : 50 लोगों से दो करोड़ हड़पने वाले 5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, टैक्सी सर्विस के नाम पर लगाया चूना

ये ऐप बेस्ड बाइक टैक्सी सर्विस प्रोवाइड करवाती थी. ये बाइक लोगों को रकम दुगनी करने का झांसा देकर प्रति व्यक्ति 62 हजार 100 रूपये लेकर खरीदा गया था. लेकिन पैसे कंपनी नहीं लगाती थी बल्कि लोगों से लगवाती थी. कम समय में मोटे मुनाफे के चक्कर में लोग इनके जाल में फंसते रहे. लोगों ने जब रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने कंपनी को घाटे में बताकर लौटाने से इंकार कर दिया. इस पर सबसे पहले वर्ष 2019 में हरियाणा में आरोपी सगे भाईयों सहित सहयोगी राजेश भारद्वाज, विजयपाल के खिलाफ मुकदमें दर्ज हुए थे. मामले में कोतवाली थाना पुलिस पवन भाटी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और अन्य आरोपियों की अभी तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.