ETV Bharat / state

चूरू: शराब तस्करों का पुलिस पर पथराव, 2 गिरफ्तार - Sadulpur police in churu

चूरू के सादुलपुर में पुलिस पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने अवैध शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, राजकार्य में बाधा पहुंचाने और शराब तस्करी के मामले में अलग-अलग 8 आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किया.

सादुलपुर पुलिस पर हमला,  शराब तस्कर,  सादुलपुर पुलिस पर पथराव,  Churu news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  Sadulpur police in churu
दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 5:06 PM IST

सादुलपुर (चूरू). जिले के सादुलपुर में शराब तस्करों का पीछा करने पर पुलिस की गाड़ी पर पथराव करने और हमला करने के आरोप में पुलिस ने शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि घटना में कोई जवान हताहत नहीं हुआ. लेकिन पुलिस की गाड़ी को नुकसान हुआ है. वहीं पुलिस को जान बचाने के लिए एक हवाई फायर करना पड़ा.

इस संबंध में थानाधिकारी गुरभूपेन्द्र सिंह ने बताया कि गोठ्यां पुलिस चौकी प्रभारी एसआई राजेन्द्र सिंह ने हरियाणा से शराब तस्करी कर अवैध शराब ला रहे एक जीप चालक को रुकने का संकेत दिया. लेकिन शराब तस्कर जीप को भगाने लगे. जिस पर पुलिस ने जीप का पीछा करना शुरू कर दिया. शराब तस्करी करने के आरोप में रामकैलाश निवासी पहाड़सर जीप को भगा कर अपने गांव ले गया और शराब उतारकर किसी मकान में छिपाने लगा.

सादुलपुर पुलिस पर हमला,  शराब तस्कर,  सादुलपुर पुलिस पर पथराव,  Churu news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  Sadulpur police in churu
शराब तस्करों ने किया पुलिस पर पथराव

पढ़ेंः चूरू: गार्डों को बंधक बनाकर लाखों की चोरी, सूचना के बाद भी समय पर नहीं पहुंची पुलिस

इसी दौरान पुलिस भी पीछा करती हुई मौके पर पहुंच गई. तो महिलाओं और लोगों ने एकराय होकर पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर हमला शुरू कर दिया. स्थिति को बिगड़ते देख पुलिसकर्मियों ने जान बचाने के लिए भागने का प्रयास किया. तो लोगों ने घेर लिया जिसके कारण उनकी जीप पलट गई. जिसके बाद पुलिस को हवाई फायर कर अपनी जान बचानी पड़ी. वहीं जीप पलटने से जीप के शीशे टूट गए और जीप क्षतिग्रस्त हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी गुरभूपेन्द्र सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और मकान पर दबिश देकर 83 बोतल अवैध शराब बरामद की. साथ ही पहाड़सर निवासी महेन्द्र औैर सुरेन्द्र को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में और शराब तस्करी के मामले में अलग-अलग आठ आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. वहीं एएसपी भरतराज और डीएसपी रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि पुलिस फरार आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करेगी.

पढ़ेंः जयपुर : रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बार का पर्दाफाश, संचालक गिरफ्तार

पहले भी हुए थे पुलिस पर हमले

30 अगस्त 2019 को गांव कलाणाताल में अवैध शराब पकड़ने गई हमीरवास थानापुलिस पर लाठी और सरियों से मारपीट करने, वर्दी फाड़ने और जीप पर लाठिया बारसाने का मामला दर्ज हुआ था. इसके अलावा 13 अगस्त 2019 की रात्रि को गश्त के दौरान सिधमुख थाना पुलिस को गांव चनाणा छोटा में बंधक बनाकर मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ था.

सिधमुख थानान्तर्गत कुसुंबी में 23 दिसंबर 2006 को पुलिस पार्टी पर हमला के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. वहीं इससे पहले 18 सितंबर 2013 को शहर के वार्ड नंबर 27 में भूमि के विवाद में जांच करने गए पुलिस दल पर लोगों ने हमला कर दिया गया था और जीप को पलट कर शीशे तोड़ने के आरोप में मामला दर्ज किया था.

पढ़ेंः Special : खौफनाक मंजर, मजबूती और मजबूरी की कहानी...आसाराम के 'राज' को बेपर्दा करेगी 'गनिंग फॉर द गॉडमैन'

वर्ष 2016 में जमीन के विवाद को लेकर शहर के वार्ड नंबर 24 में पुलिस को लोगों के रोष का सामना करना पड़ा था और बाद में पुलिस पर हमला किया गया था. दस मार्च 2020 को शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर गांव चिमनपुरा में पथराव करने और जीप को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ था.

सादुलपुर (चूरू). जिले के सादुलपुर में शराब तस्करों का पीछा करने पर पुलिस की गाड़ी पर पथराव करने और हमला करने के आरोप में पुलिस ने शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि घटना में कोई जवान हताहत नहीं हुआ. लेकिन पुलिस की गाड़ी को नुकसान हुआ है. वहीं पुलिस को जान बचाने के लिए एक हवाई फायर करना पड़ा.

इस संबंध में थानाधिकारी गुरभूपेन्द्र सिंह ने बताया कि गोठ्यां पुलिस चौकी प्रभारी एसआई राजेन्द्र सिंह ने हरियाणा से शराब तस्करी कर अवैध शराब ला रहे एक जीप चालक को रुकने का संकेत दिया. लेकिन शराब तस्कर जीप को भगाने लगे. जिस पर पुलिस ने जीप का पीछा करना शुरू कर दिया. शराब तस्करी करने के आरोप में रामकैलाश निवासी पहाड़सर जीप को भगा कर अपने गांव ले गया और शराब उतारकर किसी मकान में छिपाने लगा.

सादुलपुर पुलिस पर हमला,  शराब तस्कर,  सादुलपुर पुलिस पर पथराव,  Churu news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  Sadulpur police in churu
शराब तस्करों ने किया पुलिस पर पथराव

पढ़ेंः चूरू: गार्डों को बंधक बनाकर लाखों की चोरी, सूचना के बाद भी समय पर नहीं पहुंची पुलिस

इसी दौरान पुलिस भी पीछा करती हुई मौके पर पहुंच गई. तो महिलाओं और लोगों ने एकराय होकर पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर हमला शुरू कर दिया. स्थिति को बिगड़ते देख पुलिसकर्मियों ने जान बचाने के लिए भागने का प्रयास किया. तो लोगों ने घेर लिया जिसके कारण उनकी जीप पलट गई. जिसके बाद पुलिस को हवाई फायर कर अपनी जान बचानी पड़ी. वहीं जीप पलटने से जीप के शीशे टूट गए और जीप क्षतिग्रस्त हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी गुरभूपेन्द्र सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और मकान पर दबिश देकर 83 बोतल अवैध शराब बरामद की. साथ ही पहाड़सर निवासी महेन्द्र औैर सुरेन्द्र को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में और शराब तस्करी के मामले में अलग-अलग आठ आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. वहीं एएसपी भरतराज और डीएसपी रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि पुलिस फरार आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करेगी.

पढ़ेंः जयपुर : रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बार का पर्दाफाश, संचालक गिरफ्तार

पहले भी हुए थे पुलिस पर हमले

30 अगस्त 2019 को गांव कलाणाताल में अवैध शराब पकड़ने गई हमीरवास थानापुलिस पर लाठी और सरियों से मारपीट करने, वर्दी फाड़ने और जीप पर लाठिया बारसाने का मामला दर्ज हुआ था. इसके अलावा 13 अगस्त 2019 की रात्रि को गश्त के दौरान सिधमुख थाना पुलिस को गांव चनाणा छोटा में बंधक बनाकर मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ था.

सिधमुख थानान्तर्गत कुसुंबी में 23 दिसंबर 2006 को पुलिस पार्टी पर हमला के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. वहीं इससे पहले 18 सितंबर 2013 को शहर के वार्ड नंबर 27 में भूमि के विवाद में जांच करने गए पुलिस दल पर लोगों ने हमला कर दिया गया था और जीप को पलट कर शीशे तोड़ने के आरोप में मामला दर्ज किया था.

पढ़ेंः Special : खौफनाक मंजर, मजबूती और मजबूरी की कहानी...आसाराम के 'राज' को बेपर्दा करेगी 'गनिंग फॉर द गॉडमैन'

वर्ष 2016 में जमीन के विवाद को लेकर शहर के वार्ड नंबर 24 में पुलिस को लोगों के रोष का सामना करना पड़ा था और बाद में पुलिस पर हमला किया गया था. दस मार्च 2020 को शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर गांव चिमनपुरा में पथराव करने और जीप को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.