रतनगढ़ (चूरू). जिले के रतनगढ़ में करीब 4 दिन से शुरू हुई कड़ाके की ठंड से लोग काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं. इस कड़ाके की हाड़कंप कंपा देने वाली ठंड से क्षेत्र में जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. साथ ही लोग अलाव और गर्म कपड़ों के सहारे बचाव का प्रयास भी करते नजर आ रहे हैं. वहीं शहर के मुख्य बाजारों में तेज ठंड के कारण सड़कें विरान दिखाई देती है.
पढ़ेंः कांग्रेस का मंत्री दरबार: अब तक 65 हजार से ज्यादा फरियादी जन सुनवाई के लिए कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे
मंगलवार सुबह मकर सक्रांति के अवसर पर इस घने कोहरे में भी लोग अपनी छतों पर पतंग उड़ाते नजर आए. छतों पर युवकों की ओर से डीजे के साथ झूमते गाते नजर आए और वो काटा वो मारा की आवाज गूंज रही थी. साथ ही घना कोहरा होने के बावजूद भी युवा और बच्चे छतों पर पतंगों का लुप्त उटाते नजर आए. वहीं मंगलवार सुबह देर तक भी सूर्य के दर्शन नहीं हो पाए, जिससे घना कोहरा और सर्दी का सितम जारी रहा.