ETV Bharat / state

चूरू में घने कोहरे के बीच जमकर हुई पतंगबाजी

चूरू के रतनगढ़ में गत कई दिनों से पड़ रही तेज सर्दी से जनजीवन प्रभावित हुआ है. मंगलवार को सुबह देर तक क्षेत्र में घना कोहरा छाए रहने से सड़कों पर हेड लाइट के सहारे वाहन रेंगते नजर आ रहे है. वहीं रात को बाहर रखें समान और कपड़ो में भी तेज सर्दी होने के कारण बर्फ जमी हुई मिलती है.

rajastahan news, churu news, cold in churu, चूरू में तेज सर्दी, सर्दी से हुआ जनजीवन प्रभावित , कोहरे के बीच चली पतंगबाजी
कोहरे के बीच चली पतंगबाजी
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 5:22 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 6:02 PM IST

रतनगढ़ (चूरू). जिले के रतनगढ़ में करीब 4 दिन से शुरू हुई कड़ाके की ठंड से लोग काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं. इस कड़ाके की हाड़कंप कंपा देने वाली ठंड से क्षेत्र में जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. साथ ही लोग अलाव और गर्म कपड़ों के सहारे बचाव का प्रयास भी करते नजर आ रहे हैं. वहीं शहर के मुख्य बाजारों में तेज ठंड के कारण सड़कें विरान दिखाई देती है.

कोहरे के बीच चली पतंगबाजी

पढ़ेंः कांग्रेस का मंत्री दरबार: अब तक 65 हजार से ज्यादा फरियादी जन सुनवाई के लिए कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे

मंगलवार सुबह मकर सक्रांति के अवसर पर इस घने कोहरे में भी लोग अपनी छतों पर पतंग उड़ाते नजर आए. छतों पर युवकों की ओर से डीजे के साथ झूमते गाते नजर आए और वो काटा वो मारा की आवाज गूंज रही थी. साथ ही घना कोहरा होने के बावजूद भी युवा और बच्चे छतों पर पतंगों का लुप्त उटाते नजर आए. वहीं मंगलवार सुबह देर तक भी सूर्य के दर्शन नहीं हो पाए, जिससे घना कोहरा और सर्दी का सितम जारी रहा.

रतनगढ़ (चूरू). जिले के रतनगढ़ में करीब 4 दिन से शुरू हुई कड़ाके की ठंड से लोग काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं. इस कड़ाके की हाड़कंप कंपा देने वाली ठंड से क्षेत्र में जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. साथ ही लोग अलाव और गर्म कपड़ों के सहारे बचाव का प्रयास भी करते नजर आ रहे हैं. वहीं शहर के मुख्य बाजारों में तेज ठंड के कारण सड़कें विरान दिखाई देती है.

कोहरे के बीच चली पतंगबाजी

पढ़ेंः कांग्रेस का मंत्री दरबार: अब तक 65 हजार से ज्यादा फरियादी जन सुनवाई के लिए कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे

मंगलवार सुबह मकर सक्रांति के अवसर पर इस घने कोहरे में भी लोग अपनी छतों पर पतंग उड़ाते नजर आए. छतों पर युवकों की ओर से डीजे के साथ झूमते गाते नजर आए और वो काटा वो मारा की आवाज गूंज रही थी. साथ ही घना कोहरा होने के बावजूद भी युवा और बच्चे छतों पर पतंगों का लुप्त उटाते नजर आए. वहीं मंगलवार सुबह देर तक भी सूर्य के दर्शन नहीं हो पाए, जिससे घना कोहरा और सर्दी का सितम जारी रहा.

Intro:कोहरा


तेज ठंड से जनजीवन प्रभावित

कोहरे के बीच चली पतंगबाजी

रतनगढ़। क्षेत्र में गत कई दिनों से पड़ रही तेज सर्दी से जनजीवन प्रभावित हुआ है। करीब 4 दिन से फिर तेज शुरू हुई कड़ाके की ठंड से लोग काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं। आज सुबह देर तक क्षेत्र में घना कोहरा छाए रहने से सड़कों पर हेड लाइट के सहारे वाहन रेंगते नजर आ रहे है। वही रात को बाहर रखें समान व कपड़ो में भी तेज सर्दी होने के कारण बर्फ जमी हुई मिलती है। इस कड़ाके की हाड़कंप कंपा देने वाली ठंड से क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हुआ है वही लोग अलाव व गर्म कपड़ों के सहारे बचाव का प्रयास भी करते नजर आ रहे हैं।

Body:शहर के मुख्य बाजारों में तेज ठंड के कारण सड़कें विरान दिखाई देती है। वही आज सुबह मकर सक्रांति के अवसर पर इस घने कोहरे में भी लोग अपनी छतों पर पतंग उड़ाते नजर आए। छतों पर युवकों द्वारा डीजे के साथ झूमते गाते और वो काटा वो मारा की आवाज गूंज रही थी। घना कोहरा होने के बावजूद भी युवा व बच्चे छतों पर पतंगों का लुप्त लेते नजर आए। वही आज सुबह देर तक सड़कों पर कोहरे के कारण कुछ दिखाई नहीं देने से वाहन हेड लाइट के सारे रेंगते हुए चल रहे हैं। आज सुबह देर तक भी सूर्य के दर्शन नहीं हो पाए, जिससे घना कोहरा व सर्दी का सितम जारी था।Conclusion:
Last Updated : Jan 14, 2020, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.