ETV Bharat / state

चूरूः कोविड डेडिकेटेड अस्पताल में बढ़ाए गए 25 बेड, रेमडेसिविर का स्टॉक खत्म - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

चूरू में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है. जहां मरीजों के बढ़ने से अस्पताल के बेड कम पड़ रहे है. जिसको देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने बेड की संख्या बढ़ाई.

Increased beds in Churu covid Hospital, चूरू कोविड अस्पताल में बढ़ाए गए बेड
चूरू कोविड अस्पताल में बढ़ाए गए बेड
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 12:19 PM IST

चूरू. जिले में कोरोना महामारी का कहर जारी है, यहां बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के चलते अब चिकित्सा व्यवस्था भी चरमराने लगी है. जिला अस्पताल के लगभग बेड भरने के बाद यहां अस्पताल प्रबंधन की ओर से आनन-फानन में बेड की संख्या और बढ़ाई गई. वहीं ऑक्सीजन सिलेंडरों की खपत भी यहां तेजी से बढ़ी है, ऐसे में अस्पताल में रेमडीसीवीर इंजेक्शन का स्टॉक भी अब खत्म हो गया है. इसी बीच प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है.

चूरू कोविड अस्पताल में बढ़ाए गए बेड

हालात यही रहे तो यहां आने वाले दिनों में मंजर कितना खतरनाक होगा, यह अब किसी से छुपा हुआ नहीं है, क्योंकि यहां अधिकतर संक्रमित मरीजो को ऑक्सीजन की आवश्यकता है. अस्पताल अधीक्षक डॉ. एफ एच गौरी बताया कि 17 अप्रैल से मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में फिलहाल कोविड से पीड़ित 80 मरीजों का उपचार चल रहा है और इन सभी को ऑक्सीजन की आवश्यकता है.

पढ़ें- COVID-19 : जानें राजस्थान के प्रमुख शहरों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

ऐसे में अस्पताल में ऑक्सीजन बेड की संख्या 92 से बढ़ाकर अब 102 कर दी गई है. वहीं नॉन ऑक्सीजन बेड की संख्या 16 कर दी गई है. जिसके बाद जिला अस्पताल में बेड की संख्या 118 हो गई है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में मौजूद है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में 80 सिलेंडरों की खपत हर रोज हो रही है और अस्पताल में 90 सिलेंडरों का स्टॉक मौजूद है.

चूरू. जिले में कोरोना महामारी का कहर जारी है, यहां बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के चलते अब चिकित्सा व्यवस्था भी चरमराने लगी है. जिला अस्पताल के लगभग बेड भरने के बाद यहां अस्पताल प्रबंधन की ओर से आनन-फानन में बेड की संख्या और बढ़ाई गई. वहीं ऑक्सीजन सिलेंडरों की खपत भी यहां तेजी से बढ़ी है, ऐसे में अस्पताल में रेमडीसीवीर इंजेक्शन का स्टॉक भी अब खत्म हो गया है. इसी बीच प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है.

चूरू कोविड अस्पताल में बढ़ाए गए बेड

हालात यही रहे तो यहां आने वाले दिनों में मंजर कितना खतरनाक होगा, यह अब किसी से छुपा हुआ नहीं है, क्योंकि यहां अधिकतर संक्रमित मरीजो को ऑक्सीजन की आवश्यकता है. अस्पताल अधीक्षक डॉ. एफ एच गौरी बताया कि 17 अप्रैल से मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में फिलहाल कोविड से पीड़ित 80 मरीजों का उपचार चल रहा है और इन सभी को ऑक्सीजन की आवश्यकता है.

पढ़ें- COVID-19 : जानें राजस्थान के प्रमुख शहरों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

ऐसे में अस्पताल में ऑक्सीजन बेड की संख्या 92 से बढ़ाकर अब 102 कर दी गई है. वहीं नॉन ऑक्सीजन बेड की संख्या 16 कर दी गई है. जिसके बाद जिला अस्पताल में बेड की संख्या 118 हो गई है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में मौजूद है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में 80 सिलेंडरों की खपत हर रोज हो रही है और अस्पताल में 90 सिलेंडरों का स्टॉक मौजूद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.