चूरू. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफे का दौर लगातार जारी है. बुधवार को यहां सात नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए, जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 745 पहुंच गई.
सीएमएचओ डॉक्टर भंवरलाल सर्वा ने बताया कि बुधवार को रतनगढ़ तहसील के छह और तारानगर तहसील के एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 35 हजार 858 लोगों के कोविड- 19 की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं. वहीं मंगलवार को एक दिन पहले लिए गए 1,209 सैंपल में से सात लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
यह भी पढ़ेंः चूरू में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 738
सीएमएचओ ने बताया कि 'मिशन लीजा' के तहत जो सैंपलिंग का कार्य चल रहा है, जिसमें सैंपलिंग रेट के अनुसार अपने यहां पॉजिटिव रेट में सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा कि अपने यहां आज तक 92 प्रतिशत रिकवरी रेट आ रही है. जो अच्छी और राहत भरी खबर है. जिले के लिए उन्होंने बताया कि यहां अभी कम्युनिटी स्प्रेड का भी खतरा नहीं है, जिसको जांचने के लिए बाकायदा चिकित्सा विभाग की टीमों ने सरकारी भीड़-भाड़ वाले दफ्तर और सब्जी मंडी जैसे क्षेत्रों को चिन्हित कर सैंपलिंग लेने का काम किया. उनकी सभी की जांच रिपोर्ट भी निगिटिव आई है.
यह भी पढ़ेंः चूरू में आयोजित में हुई जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक
उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. इसलिए आमजन को सोशल डिस्टेंसिग की पालना के साथ ही भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए. मास्क लगाकर कोरोना एडवाइजरी की पालना करनी चाहिए, जो हम सब के लिए अच्छा रहेगा. बता दें कि जिले में अब तक 745 संक्रमित लोगों में से 679 लोग रिकवर भी हो चुके हैं.