ETV Bharat / state

रेप केस के गवाह युवक से दरिंदगी...पीट-पीट कर किया अधमरा और खींच ली जुबान - banada village

एक दलित युवक को आपराधिक मामले में गवाह बनने की ऐसी सजा मिली, जिसे शायद वो पूरी उम्र नहीं भूल सकता. पांच दरिंदों ने मिलकर युवक के साथ मानवता की सारी हदें पार कर दी. युवक को तब तक मारते रहे जब तक वह अचेत नहीं हो गया.

अस्पताल में इलाज के दौरान युवक
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 10:10 PM IST

Updated : Jun 26, 2019, 10:54 PM IST

चूरू. कुछ दरिंदों ने आपराधिक मामले में गवाह बनने की एक दलित युवक को ऐसी सजा दी, जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. गांव बनड़ा निवासी आरोपी धर्मपाल जाट सहित पांच अन्य लोगों ने युवक को अगवा किया.

चूरू में गवाह बनने वाले युवक को जान से मारने की कोशिश

वहीं उसका हाथ-पांव बांधकर लाठियों और धारदार हथियारों से बेरहमी से तब तक पिटाई की, जब तक वह बेहोश नहीं हो गया. बेहोशी की अवस्था में इंसान से हैवान बने दरिंदों ने उसकी जुबान को उखाड़ने के प्रयास किए, ताकि वह कोर्ट में बयान न दे सके.

आरोपियों की दरिंदगी यहीं नहीं रुकी और बेहोश युवक को मरा हुआ समझकर उसे 20 फीट गहरे जोहड़ में फेंक दिया गया. वहीं मंगलवार सुबह ग्रामीणों को युवक बेहोशी की हालत में जोहड़ में मिला, जहां से उसे साहवा सीएचसी लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे तारानगर रेफर कर दिया गया और तारानगर से चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल रेफर किया गया.

परिजनों ने बताया कि साल 2017 में एक विवाहिता के साथ हुए रेप मामले में घायल युवक और उसके चाचा गवाह हैं. इस मामले में दुष्कर्म का आरोपी धर्मपाल था. साल 2018 के फरवरी माह में धर्मपाल ने जान से मारने की धमकी देते हुए घायल के चाचा को बाइक से टक्कर मारकर मारपीट की थी. मारपीट के मामले में भी घायल युवक गवाह है.

युवक के साथ हुई बेरहमी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस बेरहमी को वह बोलकर बता भी नहीं सकता. जब युवक से बात की गई तो उसने कागज पर पेन से लिखकर अपने साथ हुई बेरहमी को जाहिर किया.

चूरू. कुछ दरिंदों ने आपराधिक मामले में गवाह बनने की एक दलित युवक को ऐसी सजा दी, जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. गांव बनड़ा निवासी आरोपी धर्मपाल जाट सहित पांच अन्य लोगों ने युवक को अगवा किया.

चूरू में गवाह बनने वाले युवक को जान से मारने की कोशिश

वहीं उसका हाथ-पांव बांधकर लाठियों और धारदार हथियारों से बेरहमी से तब तक पिटाई की, जब तक वह बेहोश नहीं हो गया. बेहोशी की अवस्था में इंसान से हैवान बने दरिंदों ने उसकी जुबान को उखाड़ने के प्रयास किए, ताकि वह कोर्ट में बयान न दे सके.

आरोपियों की दरिंदगी यहीं नहीं रुकी और बेहोश युवक को मरा हुआ समझकर उसे 20 फीट गहरे जोहड़ में फेंक दिया गया. वहीं मंगलवार सुबह ग्रामीणों को युवक बेहोशी की हालत में जोहड़ में मिला, जहां से उसे साहवा सीएचसी लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे तारानगर रेफर कर दिया गया और तारानगर से चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल रेफर किया गया.

परिजनों ने बताया कि साल 2017 में एक विवाहिता के साथ हुए रेप मामले में घायल युवक और उसके चाचा गवाह हैं. इस मामले में दुष्कर्म का आरोपी धर्मपाल था. साल 2018 के फरवरी माह में धर्मपाल ने जान से मारने की धमकी देते हुए घायल के चाचा को बाइक से टक्कर मारकर मारपीट की थी. मारपीट के मामले में भी घायल युवक गवाह है.

युवक के साथ हुई बेरहमी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस बेरहमी को वह बोलकर बता भी नहीं सकता. जब युवक से बात की गई तो उसने कागज पर पेन से लिखकर अपने साथ हुई बेरहमी को जाहिर किया.

Intro:चूरू_ जिले के बायं गांव के दलित युवक शीशपाल को आपराधिक मामले में गवाह बनने की ऐसी सजा मिली जिसे शायद वो ताउम्र नही भूल सकता,बनड़ा गांव का आरोपित धर्मपाल जाट सहित पांच अन्य लोगो ने शीशपाल के साथ मानवता की सारी हदें पार करते हुए उसे जबतक मारा जब तक वह अचेत नही हो गया।दबंगो ने युवक को मरा समझ 20 फिट गहरे जोहड़ में धकेल दिया यही नही युवक कोर्ट में बयान ना दे सके इसके लिए बदमाशो ने शीशपाल की जीभ उखाड़ने का भी प्रयास किया।


Body:चूरू जिले के बायं गांव के दलित युवक शीशपाल को अपराधिक मामले में गवाह बनने की ऐसी सजा मिली है कि जिसे देख कर किसी की भी रूह कांप जाए गांव बनडा के धर्मपाल जाट सहित पांच अन्य लोगों ने शीशराम को अगवा किया और हाथ पांव बांधकर तब तक लाठियों और धारदार हथियार से बेरहमी से पीटा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया हो। जब वह बेहोश हो गया तो इंसान से हैवान बने दबंगो ने उसकी जुबान को उखाड़ने के प्रयास किए गए ताकि वह कोर्ट में बयान नहीं दे सके आरोपियों की दरिंदगी यहीं नहीं रुकी बेहोश शीशराम को मरा हुआ समझकर उसे 20 फीट गहरे जोहड़ में फेंक दिया गया। जब आज सुबह ग्रामीणों को शीशपाल बेहोशी की हालत में जोहड़ में मिला जहा से उसे साहवा सीएचसी लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद उसे तारानगर रेफर कर दिया गया और तारानगर से चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल रैफर कर दिया गया।


Conclusion:परिजनों ने बताया कि साल 2017 में श्योपुरा गांव की विवाहिता के साथ हुए रेप मामले में शीशपाल का चाचा श्याम लाल और शीशपाल गवाह है इस मामले में दुष्कर्म का आरोपी यही धर्मपाल था फरवरी 2018 में धर्मपाल ने जान से मारने की धमकी देते हुए चाचा श्यामलाल को बाइक से टक्कर मारकर मारपीट की थी श्यामलाल से हुई मारपीट के मामले में भी पीड़ित शीशपाल गवाह है आरोप है कि कोर्ट में शीशपाल गवाही न दे सके इसके लिए उसके साथ दरिंदगी की गई

मारपीट हुए युवक शीशराम के साथ हुई बेरहमी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की शीशराम अपने साथ हुई बेरहमी को बोल कर बता भी नहीं सकता जब हमने शीशराम से बात की तो उसने कागज पर पेन से लिख कर अपने साथ हुई बेरहमी को जाहिर किया

बाईट_श्याम लाल,घायल शीशपाल का चाचा गांव बायं
Last Updated : Jun 26, 2019, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.