चूरू. पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने पहली क्राइम मीटिंग ली. इस दौरान जिले के सभी थानों के थानाधिकारी और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. मीटिंग में एसपी ने जिले में बढ़ते आपराधिक घटनाओं के नियंत्रण पर चर्चा की. साथ ही मीटिंग में आए सभी पुलिस अधिकारियों से कहा कि थानों में लंबित प्रकरणों का निस्तारण जल्द करें. हार्डकोर अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चलाया जाए.
एसपी ने कहा कि हरियाणा राज्य को क्रॉस कर जिले के रास्तों से की जा रही अवैध तस्करी पर हरियाणा पुलिस से वे सूचनाओं का आदान प्रदान करेंगे और अधिकारियों तक यह बात पहुंचाएंगे. साथ ही प्रयास करेंगे की दोनों राज्यों के डीजी आपस में मुलाकात कर इस मामले को हल करें और नशे की अवैध तस्करी पर लगाम लगाए.
यह भी पढ़ेंः चूरू सांसद राहुल कस्वां ने संसद में उठाया रेलवे भर्ती का मुद्दा
बता दें कि जिले की निकटवर्ती सीमा हरियाणा राज्य से सटी है. ऐसे में हरियाणा के रास्ते अपराधी आते हैं और आपराधिक घटनाओं को आसानी से अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. तस्कर इन रास्तों से अवैध शराब की तस्करी करते हैं. लेकिन इंटेलीजेंस सिस्टम की लापरवाही के कारण बहुत से तस्कर अपने कार्यों में कामयाब भी हो जाते हैं. क्राइम बैठक में इन सभी बिंदुओं को लेकर में चर्चा हुई और आईपीएस तेजस्वनी गौतम ने कहा कि तस्करों को सोचना पड़ेगा चूरू से गुजरने पर.