ETV Bharat / state

चूरू में ATM लूटने का प्रयास, बीच रास्ते उखाड़कर फेंका एटीएम - crime in churu

चूरू के लालगढ़ में ATM में तोडफ़ोड़ कर अज्ञात बदमाशों ने लूट का प्रयास किया. बदमाशों ATM को उखाड़ कर बाहर फेंक दिया और फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

author img

By

Published : Jul 16, 2021, 2:21 PM IST

चूरू. जिले में बेख़ौफ़ बदमाशों ने एटीएम में चोरी का प्रयास किया. बदमाशों ने एटीएम (ATM) को ही उखाड़ लिया और पिकअप में लेकर भाग निकले. अज्ञात बदमाशों ने सांडवा थाने के गांव लालगढ़ में इस वारदात को अंजाम दिया है. पिकअप में सवार होकर आए पांच से छः बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने लालगढ़ गांव के एसबीआई एटीएम में तोड़फोड़ कर पैसे निकालने का प्रयास किया और फिर एटीएम को सड़क पर फेंक दिया.

पुलिस अभी बैंक अधिकारियों के मौके पर पहुंचने का इंतजार कर रही है और यह पता लगाने का भी प्रयास कर रही है कि वारदात के वक्त एटीएम में कितनी राशि रखी थी. एटीएम लूट की मंशा से आए अज्ञात बदमाशों ने पूरी मशीन को ही उखाड़ कर बीच रास्ते में फेंक दिया. फिलहाल घटना की जानकारी पर सांडवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ले रही है. आस पड़ोस के सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस खंगाल रही है जिससे कई अहम सुराग लगे हैं.

पढ़ें- जैसलमेर ACB की कार्रवाई, आबकारी निरीक्षक 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

एटीएम लूट की इस बड़ी वारदात के सामने आने के बाद एक बार फिर एटीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हुए हैं. यहां एटीएम में कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं था. बड़ा सवाल यह है कि जिस जगह एटीएम उखाड़ फेंकने की वारदात को अंजाम दिया गया है, वहीं पास में बड़ौदा बैंक का एटीएम भी लगा हुआ है. बदमाशों ने एटीएम उखाड़ने से पहले बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ा है.

चूरू. जिले में बेख़ौफ़ बदमाशों ने एटीएम में चोरी का प्रयास किया. बदमाशों ने एटीएम (ATM) को ही उखाड़ लिया और पिकअप में लेकर भाग निकले. अज्ञात बदमाशों ने सांडवा थाने के गांव लालगढ़ में इस वारदात को अंजाम दिया है. पिकअप में सवार होकर आए पांच से छः बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने लालगढ़ गांव के एसबीआई एटीएम में तोड़फोड़ कर पैसे निकालने का प्रयास किया और फिर एटीएम को सड़क पर फेंक दिया.

पुलिस अभी बैंक अधिकारियों के मौके पर पहुंचने का इंतजार कर रही है और यह पता लगाने का भी प्रयास कर रही है कि वारदात के वक्त एटीएम में कितनी राशि रखी थी. एटीएम लूट की मंशा से आए अज्ञात बदमाशों ने पूरी मशीन को ही उखाड़ कर बीच रास्ते में फेंक दिया. फिलहाल घटना की जानकारी पर सांडवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ले रही है. आस पड़ोस के सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस खंगाल रही है जिससे कई अहम सुराग लगे हैं.

पढ़ें- जैसलमेर ACB की कार्रवाई, आबकारी निरीक्षक 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

एटीएम लूट की इस बड़ी वारदात के सामने आने के बाद एक बार फिर एटीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हुए हैं. यहां एटीएम में कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं था. बड़ा सवाल यह है कि जिस जगह एटीएम उखाड़ फेंकने की वारदात को अंजाम दिया गया है, वहीं पास में बड़ौदा बैंक का एटीएम भी लगा हुआ है. बदमाशों ने एटीएम उखाड़ने से पहले बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.