ETV Bharat / state

चूरू में बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना - in churu heavy rain

चूरू अंचल में दिनभर की तपन के बाद मंगलवार देर शाम हुई बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया. आमजन ने जहां भीषण गर्मी से राहत महसूस की. वहीं किसानों ने इस बारिश को अमृत के सामान समझा.

heavy rain on tuesday, churu rain, churu heavy rain
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 7:50 PM IST

चूरू. धोरों की धरती पर पिछले कई दिनों के इंतजार के बाद आसमान से राहत बरसी. अंचल का आमजन सूर्य के तीखे तेवरों की तपन के चलते पिछले कई दिनों से परेशान था.

चूरू में बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना

उमस और गर्मी ने यहां लोगों के पसीने छुड़ा रखे थे. पिछले कई दिनों से अंचल में बादलो की आवाजाही से अंचल के लोगों को बारिस का इंतजार था. लेकिन आसमान में छाई काली घटाओ को तेज हवाएं अपने साथ बैरंग ही ले जाती, जिससे हर रोज मेघों के बरसने का इंतजार बढ़ता जा रहा था. वहीं गर्मी और उमस से अंचल का आमजन अपने आपको झुलसा महसुस कर रहा था.

यह भी पढ़ेंः जम्मू- कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर NSUI ने निकाली तिरंगा यात्रा

मंगलवार देर शाम हुई बारिस के बाद शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया. सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई. वहीं बारिश की बूंदे जब तपते धोरों पर गिरी तो मिट्टी भी महकने लगी. वहीं मेघों के बरसने के बाद अंचल के लोगों ने राहत की सांस ली.

चूरू. धोरों की धरती पर पिछले कई दिनों के इंतजार के बाद आसमान से राहत बरसी. अंचल का आमजन सूर्य के तीखे तेवरों की तपन के चलते पिछले कई दिनों से परेशान था.

चूरू में बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना

उमस और गर्मी ने यहां लोगों के पसीने छुड़ा रखे थे. पिछले कई दिनों से अंचल में बादलो की आवाजाही से अंचल के लोगों को बारिस का इंतजार था. लेकिन आसमान में छाई काली घटाओ को तेज हवाएं अपने साथ बैरंग ही ले जाती, जिससे हर रोज मेघों के बरसने का इंतजार बढ़ता जा रहा था. वहीं गर्मी और उमस से अंचल का आमजन अपने आपको झुलसा महसुस कर रहा था.

यह भी पढ़ेंः जम्मू- कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर NSUI ने निकाली तिरंगा यात्रा

मंगलवार देर शाम हुई बारिस के बाद शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया. सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई. वहीं बारिश की बूंदे जब तपते धोरों पर गिरी तो मिट्टी भी महकने लगी. वहीं मेघों के बरसने के बाद अंचल के लोगों ने राहत की सांस ली.

Intro:चूरू_अंचल में दीनभर की तपन के बाद देर शाम हुई बारिस के बाद मौसम सुहावना हो गया और अंचल के लोगो को पड़ रही भीषण गर्मी और उमस से भी राहत मिली है।


Body:चूरू धोरो की धरती पर पिछले कई दिनों के इंताजार के बाद आसमान से राहत बरसी.अंचल का आमजन सूर्य के तीखे तेवरो की तपन के से पिछले कई दिनों से आहत था उमस और गर्मी ने यहां लोगो के पसीने छुड़ा रखे थे.पिछले कई दिनों से अंचल में बादलो की आवाजाही से अंचल के लोगों को बारिस का इंताजार था.लेकिन आसमान में छाई काली घटाओ को तेज हवाएं अपने साथ बैरंग ही ले जाती जिससे हर रोज मेघो के बरसने का इंताजार बढ़ता जा रहा था।वही गर्मी और उमस से अंचल का आमजन अपने आपको झुलसा मह्सुश कर रहा था।


Conclusion:देर शाम हुई बारिस के बाद शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया औऱ सड़को पर दौड़ रहे वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गयीं वही बारिस की बूंदे जब तपते धोरो पर गिरी तो मिट्टी भी महकने लगी वही मेघो के बरसने के बाद अंचल के लोगो ने राहत की सांस ली।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.