चूरू. धोरों की धरती पर पिछले कई दिनों के इंतजार के बाद आसमान से राहत बरसी. अंचल का आमजन सूर्य के तीखे तेवरों की तपन के चलते पिछले कई दिनों से परेशान था.
उमस और गर्मी ने यहां लोगों के पसीने छुड़ा रखे थे. पिछले कई दिनों से अंचल में बादलो की आवाजाही से अंचल के लोगों को बारिस का इंतजार था. लेकिन आसमान में छाई काली घटाओ को तेज हवाएं अपने साथ बैरंग ही ले जाती, जिससे हर रोज मेघों के बरसने का इंतजार बढ़ता जा रहा था. वहीं गर्मी और उमस से अंचल का आमजन अपने आपको झुलसा महसुस कर रहा था.
यह भी पढ़ेंः जम्मू- कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर NSUI ने निकाली तिरंगा यात्रा
मंगलवार देर शाम हुई बारिस के बाद शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया. सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई. वहीं बारिश की बूंदे जब तपते धोरों पर गिरी तो मिट्टी भी महकने लगी. वहीं मेघों के बरसने के बाद अंचल के लोगों ने राहत की सांस ली.