चूरू. आगामी 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती है. वहीं भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ ने अपने निवास पर बैठक आयोजित कर अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने अंबेडकर जयंती को समरसता दिवस के रूप में मनाने को लेकर योजना बनाई.
बैठक में चूरू भाजपा एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष सहित SC समाज के कई लोग मौजूद रहे. बैठक में अंबेडकर जयंती के दिन अधिक से अधिक लोगों को लाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई. साथ ही कार्यक्रम की विस्तृत कार्य योजना बनाई गई.
ऐसे में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि 14 अप्रैल को विश्व के सबसे संविधान के रचयिता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती है. इस बार पार्टी स्तर पर तय किया गया कि इस बार अंबेडकर जयंती को समरसता दिवस के रूप में मनाई जाए. उन्होंने कहा कि भाजपा ने तय किया है कि अंबेडकर जयंती को बड़े स्तर पर मनाई जाएगी. इसी को लेकर बैठक की गई.