ETV Bharat / state

चूरू में गुड टच और बैड टच अवेयरनेस कैंपेन का आयोजन - गुड टच बैड टच अवेयरनेस कैंपेन

चूरू में शनिवार को बालक बालिकाओं में जागरूकता पैदा करने के लिए चूरू जिला प्रशासन और महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में गुड टच बैड टच अवेयरनेस कैंपेन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें बच्चों को दुर्व्यवहार और यौन हिंसा से बचने के लिए जागरुक किया जाएगा.

चूरू की खबर, Sexual violence
चूरू में गुड टच बैड टच अवेयरनेस कैंपेन का हुआ आयोजन
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 11:50 PM IST

चूरू. जिले में बालक बालिकाओं से दुर्व्यवहार और यौन हिंसा की देश और समाज में अक्सर आने वाली घटनाओं पर नियंत्रण की दिशा में बच्चों में जागरूकता पैदा करने के लिए चूरू जिला प्रशासन और महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिले में इस बार एक खास नवाचार किया जा रहा है. जिसके तहत जिले के समस्त विद्यालयों में एक साथ तीन मार्च को गुड टच बैड टच अवेयरनेस कैंपेन का आयोजन किया जाएगा. महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार ने बताया कि जिले के समस्त राजकीय विद्यालयों में ये कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में जानकारी दी जाएगी और साथ ही बताया जाएगा कि सामान्य जनजीवन में उन्हें किस तरह का व्यवहार करने वाले लोगों से सतर्क रहना चाहिए.

चूरू में गुड टच बैड टच अवेयरनेस कैंपेन का हुआ आयोजन

उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर संदेश नायक ने विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, महिला पर्यवेक्षकों को एक-एक विद्यालय में उपस्थित रहने के आदेश दिए हैं. जिले के सभी उपखंड अधिकारी, बीडीओ, सीबीईओ, तहसीलदार अपने क्षेत्र में विद्यालय में रहकर बच्चों को गुड़ टच बैड टच की जानकारी देंगे और कार्यक्रम के बाद इसकी रिपोर्टिंग निर्धारित प्रपत्र में महिला अधिकारिता विभाग को चूरू भेजेंगे.

कार्यक्रम को सफल और प्रभावी बनाने के लिए सामाजिक सगठनों को साथ जोड़ा गया है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम से विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओ और स्वयंसेवी संगठनों को भी जोड़ा गया है. लायंस क्लब, प्रथम शिक्षा संस्थान, जिला पर्यावरण सुधार समिति, श्री करणी जागृति सेवा संस्थान, नवयुवक मंडल, सर्व हितकारिणी, कल्याण सेवा संस्थान सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि इस कार्यक्रम से जुड़कर अपना सहयोग देंगे और बच्चों को अच्छे और बुरे स्पर्श की जानकारी देंगे.

पढ़ें- चूरू: सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली

बता दें कि जिला प्रशासन और महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में हो रहे इस नवाचार का मुख्य उद्देश्य यही है कि बालक बालिकाओं से यौन हिंसा और दुर्व्यवहार की बढ़ती घटनाओं को रोका जाए और एक बेहतरस, जागरूक समाज की रचना हो. इसी उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. निसंदेह ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में जागरूकता आएगी और कहीं ना कहीं एक बेहतर समाज की सरंचना होगी.

चूरू. जिले में बालक बालिकाओं से दुर्व्यवहार और यौन हिंसा की देश और समाज में अक्सर आने वाली घटनाओं पर नियंत्रण की दिशा में बच्चों में जागरूकता पैदा करने के लिए चूरू जिला प्रशासन और महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिले में इस बार एक खास नवाचार किया जा रहा है. जिसके तहत जिले के समस्त विद्यालयों में एक साथ तीन मार्च को गुड टच बैड टच अवेयरनेस कैंपेन का आयोजन किया जाएगा. महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार ने बताया कि जिले के समस्त राजकीय विद्यालयों में ये कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में जानकारी दी जाएगी और साथ ही बताया जाएगा कि सामान्य जनजीवन में उन्हें किस तरह का व्यवहार करने वाले लोगों से सतर्क रहना चाहिए.

चूरू में गुड टच बैड टच अवेयरनेस कैंपेन का हुआ आयोजन

उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर संदेश नायक ने विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, महिला पर्यवेक्षकों को एक-एक विद्यालय में उपस्थित रहने के आदेश दिए हैं. जिले के सभी उपखंड अधिकारी, बीडीओ, सीबीईओ, तहसीलदार अपने क्षेत्र में विद्यालय में रहकर बच्चों को गुड़ टच बैड टच की जानकारी देंगे और कार्यक्रम के बाद इसकी रिपोर्टिंग निर्धारित प्रपत्र में महिला अधिकारिता विभाग को चूरू भेजेंगे.

कार्यक्रम को सफल और प्रभावी बनाने के लिए सामाजिक सगठनों को साथ जोड़ा गया है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम से विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओ और स्वयंसेवी संगठनों को भी जोड़ा गया है. लायंस क्लब, प्रथम शिक्षा संस्थान, जिला पर्यावरण सुधार समिति, श्री करणी जागृति सेवा संस्थान, नवयुवक मंडल, सर्व हितकारिणी, कल्याण सेवा संस्थान सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि इस कार्यक्रम से जुड़कर अपना सहयोग देंगे और बच्चों को अच्छे और बुरे स्पर्श की जानकारी देंगे.

पढ़ें- चूरू: सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली

बता दें कि जिला प्रशासन और महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में हो रहे इस नवाचार का मुख्य उद्देश्य यही है कि बालक बालिकाओं से यौन हिंसा और दुर्व्यवहार की बढ़ती घटनाओं को रोका जाए और एक बेहतरस, जागरूक समाज की रचना हो. इसी उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. निसंदेह ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में जागरूकता आएगी और कहीं ना कहीं एक बेहतर समाज की सरंचना होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.