ETV Bharat / state

पूजा सोनी संदिग्ध मौत मामले ने पकड़ा तूल, शहर भर में बेटियों ने निकाला कैंडल मार्च

सरदारशहर की पूजा सोनी की संदिग्ध मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. शनिवार को सैकड़ों की संख्या में बेटियों ने ताल मैदान से गांधी चौक तक कैंडल मार्च निकालकर आरोपी पति सूरज सोनी को फांसी देने की मांग की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के नाम ज्ञापन सौंपा.

Candle March in Sardarshahr, Pooja Soni Death Case
पूजा सोनी की संदिग्ध मामले पर बेटियों ने निकाला कैंडल मार्च
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 12:46 PM IST

सरदारशहर (चूरू). पूजा सोनी की 7 जून को दिल्ली में हुई संदिग्ध मौत मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर शहर की बेटियों व महिलाओं में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है. मामले में शहर की बेटियां और महिलाएं पूजा सोनी के पति सूरज सोनी को फांसी देने की मांग को लेकर अलग अलग तरीके से आंदोलनरत हैं. आज भी सैकड़ों की संख्या में शहर की बेटियों व महिलाओं ने ताल मैदान से गांधी चौक तक कैंडल मार्च निकालकर सूरज सोनी को फांसी देने की मांग की.

पूजा सोनी की संदिग्ध मामले पर बेटियों ने निकाला कैंडल मार्च

तेज आंधी की वजह से कैंडल नहीं जले तो बेटियों ने अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट जला कर आक्रोश व्यक्त करते हुए कैंडल मार्च निकाला. शहर की बेटी पूजा सैनी ने बताया कि पैसे के दम पर पूजा सोनी की मौत को आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है, जबकि पूजा सोनी की उसके पति सूरज सोनी ने हत्या की है. कल भी सैकड़ों की संख्या में शहर की बेटियों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नाम ज्ञापन सौंपकर सूरज सोनी को फांसी देने की मांग की थी.

पढ़ें- पूजा को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर लड़कियों ने किया प्रदर्शन...सौंपा ज्ञापन

साथ ही बताया कि 7 जून को पूजा सोनी व उसका पति सूरज सोनी दोपहर को सरदारशहर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. रात 10:30 बजे दिल्ली के घर पहुंचते ही पूजा सोनी का अपने पिता के पास फोन आया और पूजा सोनी ने बताया कि सूरज सोनी उसके साथ मारपीट कर रहा है. इसी बीच सूरज सोनी ने पूजा सोनी से उसका मोबाइल छीन लिया और बंद कर दिया. लगभग आधा घंटे बाद परिजनों का फोन आया कि पूजा सोनी ने फांसी लगा दी है. पूजा सोनी के पिता मोतीलाल सोनी ने दिल्ली के करोल बाग थाने में हत्या का मामला भी दर्ज करवाया है. इस दौरान शहर के युवाओं ने भी बड़ी संख्या में कैंडल मार्च में भाग लिया.

सरदारशहर (चूरू). पूजा सोनी की 7 जून को दिल्ली में हुई संदिग्ध मौत मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर शहर की बेटियों व महिलाओं में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है. मामले में शहर की बेटियां और महिलाएं पूजा सोनी के पति सूरज सोनी को फांसी देने की मांग को लेकर अलग अलग तरीके से आंदोलनरत हैं. आज भी सैकड़ों की संख्या में शहर की बेटियों व महिलाओं ने ताल मैदान से गांधी चौक तक कैंडल मार्च निकालकर सूरज सोनी को फांसी देने की मांग की.

पूजा सोनी की संदिग्ध मामले पर बेटियों ने निकाला कैंडल मार्च

तेज आंधी की वजह से कैंडल नहीं जले तो बेटियों ने अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट जला कर आक्रोश व्यक्त करते हुए कैंडल मार्च निकाला. शहर की बेटी पूजा सैनी ने बताया कि पैसे के दम पर पूजा सोनी की मौत को आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है, जबकि पूजा सोनी की उसके पति सूरज सोनी ने हत्या की है. कल भी सैकड़ों की संख्या में शहर की बेटियों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नाम ज्ञापन सौंपकर सूरज सोनी को फांसी देने की मांग की थी.

पढ़ें- पूजा को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर लड़कियों ने किया प्रदर्शन...सौंपा ज्ञापन

साथ ही बताया कि 7 जून को पूजा सोनी व उसका पति सूरज सोनी दोपहर को सरदारशहर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. रात 10:30 बजे दिल्ली के घर पहुंचते ही पूजा सोनी का अपने पिता के पास फोन आया और पूजा सोनी ने बताया कि सूरज सोनी उसके साथ मारपीट कर रहा है. इसी बीच सूरज सोनी ने पूजा सोनी से उसका मोबाइल छीन लिया और बंद कर दिया. लगभग आधा घंटे बाद परिजनों का फोन आया कि पूजा सोनी ने फांसी लगा दी है. पूजा सोनी के पिता मोतीलाल सोनी ने दिल्ली के करोल बाग थाने में हत्या का मामला भी दर्ज करवाया है. इस दौरान शहर के युवाओं ने भी बड़ी संख्या में कैंडल मार्च में भाग लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.