चूरू. जिले के रतनगढ़ रोड पर कृषि मंडी के पास स्थित रेस्टोरेंट में शुक्रवार अलसुबह तेज धमाके के साथ गैस सिलेंडर फटने से रेस्टोरेंट में रखा सामान जलकर खाक हो गया. धमाके की तीव्रता और हादसे की भीषणता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रेस्टोरेंट में रखे सिलेंडर के परखच्चे सड़क के उस पार जा गिरे.
रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर फटने से आसपास के घरों में रह रहे लोगों में हड़कंप मच गया. तेज धमाके के चलते सभी लोग घरों से बाहर निकले और देखा तो रेस्टोरेंट धू-धू कर जल रहा था. इस दौरान सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने नगर परिषद की दमकल को सूचना दी.
पढ़ें- चूरू में चलती बस का अचानक निकला टायर, पलटने से 5 घायल
लेकिन जब तक मौके पर दमकल पहुंची तब तक रेस्टोरेंट में रखा सामान और गल्ले में रखी 50 हजार की नगदी जलकर राख हो चुकी थी. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.