चूरू. जिले में कोविड-19 का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव के 4 नए मरीज सामने आए हैं. अब जिले में कोरोना एक्टिव मामले 12 से बढ़कर 16 हो गए हैं. इनमें से 2 चूरू शहर के वार्ड 9 और 1 मरीज वार्ड 14 से है. जबकि 1 चूरू के रीडखला गांव में है. इनमें से 3 व्यक्ति सूरत और 1 मुंबई से आया हुआ है.
हालांकि सभी कोरोना संक्रमित प्रवासी पहले से ही संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर में हैं. ऐसे में सामुदायिक संक्रमण का बड़ा खतरा नहीं है. जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 31 हो गई है. इनमें से 14 संक्रमित स्वस्थ हो गए हैं, जबकि एक मरीज की मौत हो गई है. चूरू अब कोविड-19 के कारण बड़े संकट की ओर बढ़ रहा है.
एक्टिव 16 मामलों में से 15 प्रवासी
चूरू जिले में अभी कोविड-19 के कुल 16 संक्रमितों में से 15 प्रवासी हैं. जिले में सूरत, मुंबई और कोलकाता जैसे बड़े शहरों से लगातार प्रवासी आ रहे हैं. पॉजिटिव मामले भी प्रवासियों में ही पाए गए हैं. ऐसे में प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है और चिन्ता भी बढ़ गई है.
प्रशासन अलर्ट
जिले में कोरोना वायरस के मामले तेज गति से बढ़ने पर प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसको लेकर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी संक्रमित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. चिकित्सा विभाग को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. चिकित्सा विभाग भी लगातार सैंपलिंग कर रहा है और खासकर संदिग्ध प्रवासियों को लेकर काफी सजगता बरती जा रही है.
यह भी पढ़ें- जनप्रतिधियों से सुझाव लेकर कलेक्टर 3 दिन में तैयार करें योजना: CM गहलोत
वहीं जिले में प्रवासियों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद अब चिकित्सा विभाग अधिक से अधिक लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन करने पर जोर दे रहा है. साथ ही जिला कलेक्टर ने भी इस मामले में निर्देश हैं.