चूरू. जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए चूरू व्यापार मंडल ने एक बड़ा फैसला लिया है. जहां जिला प्रसाशन के साथ हुई व्यापार मंडल की बैठक में बनी सहमति के बाद चार दिन का सम्पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई है यानी कोरोना के कहर को रोकने के लिए यहां चार दिन दवा और दूध को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा.
सीओ सिटी ममता सारस्वत और उपखंड अधिकारी अभिषेक खन्ना की उपस्थिति में कोतवाली थाने में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. सीओ सिटी ममता सारस्वत ने कहा कि आमजन के स्वास्थ्य को देखते हुए और इस महामारी की रफ्तार को थामने के लिए चूरू व्यापार मंडल की ओर से लिया गया यह फैसला सराहनीय है.
पढ़ें- जालोर में बोरवेल में गिरा बच्चा: रस्सी के सहारे पहुंचाई जा रही पानी की बोतलें और बिस्किट
गौरतलब है प्रदेश में महामारी रेड अलर्ट घोषित करने और जन अनुशाशन पखवाड़े लगाने के बावजूद इस महामारी की रफ्तार को रोका नहीं जा रहा. दिन प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में यहां इजाफा दर्ज किया जा रहा है, जिसके चलते प्रदेश में अब सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग उठने लगी थी. उसी बीच चूरू व्यापार मंडल की जिला प्रसाशन साथ हुई बैठक में लिए गए इस निर्णय की अब चारो और सराहना हो रही है.