सादुलपुर (चूरू). राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार को सादुलपुर पहुंची. जहां उन्होंने सांसद राम सिंह कस्वां परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की. पूर्व मुख्यमंत्री दोपहर बाद 4 बजे सांसद निवास पहुंची, जहां उनके साथ पूर्व मंत्री यूनुस खान, प्रेम सिंह बाजोर, खेमाराम मेघवाल, रतनगढ़ के विधायक अभिनेश महर्षी, पूर्व विधायक गण अभिषेक मटोरिया संजीव बेनीवाल मौजूद रहे.
राजे ने पहुंचकर सबसे पहले विधायक रहे स्वतंत्रता सेनानी मास्टर दीपचंद की धर्मपत्नी किस्तूरी देवी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद रामसिंह कस्वा, सांसद राहुल कसवा और समाज कल्याण विभाग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती कमला कस्वां को सांत्वना दी.
राजे करीब 45 मिनट तक सांसद निवास रुकी. शोक संवेदना के पश्चात उन्होंने पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां, सांसद राहुल कसवा से अलग पमंत्रणा भी की. राजे के यहां पहुंचने की सूचना मिलने पर कई लोगों ने उन्हें रोककर उनका स्वागत किया. रतनपुरा मोड़ पर चूरू जिला भाजपा उपाध्यक्ष महावीर सिंह पूनिया अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सीताराम लुगरिया ने भी उनका स्वागत किया.
पढ़ेंः जोधपुर के उद्यमियों ने बजट को सराहा, आर्थिक मंदी से राहत की जताई उम्मीद
वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि रामसिंह कस्वा तो हमारे बहुत पुराने नेता है और हमारे पार्टी के सांसद भी रह चुके हैं और हमारे परिवार के एक अंग है. ऐसे में जब उनके साथ इतना बड़ा हादसा हुआ तो ऐसा लगा जैसे हमारे घर में हुआ हो इसलिए, मैं यहां पर संवेदना व्यक्त करने आई हूं.