चूरू. वन विभाग की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए खेजड़ी की लकड़ी का अवैध परिवहन कर रहे पांच वाहनों को जब्त किया है. पाचों वाहनों के चालकों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू की है. वन विभाग के अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि आरोपी यह लकड़ी कहां से लाए थे और कहां ले जा रहे थे.
क्षेत्रीय वन अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को जिला मुख्यालय के औद्योगिक क्षेत्र के पास से गुजर रही लकड़ी से भरी चार पिकअप गाड़ी और एक टैक्टर-ट्राली को लकड़ी सहित जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अवैध रूप से खेजड़ी की लकड़ी का परिवहन कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: चूरू में मां और बेटे के अपहरण का मामला, पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर SDM को सौंपा ज्ञापन
क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि आंशका जताई जा रही है कि आरोपी खेजड़ी की लकड़ी की तस्करी कामर्शियल उपयोग के लिए कर रहे थे. उन्होंने बताया कि आरोपी यह खेजड़ी की लकड़ी बालरासर, बुंटिया और जोड़ी गांव से तस्करी कर लाए थे. जब्त खेजड़ी की लकड़ियों का मूल्य वन विभाग के अधिकारी लकड़ियों के वजन के आधार पर निकाल इस गिरोह तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं.