रतनगढ़ (चूरू). भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष पद पर अरविंद इंदौरिया को नव निर्वाचित किए जाने पर कार्यकर्ताओं ने स्थानीय घंटाघर के पास अरविंद इंदौरिया का माला पहनाकर और गुलाल लगाकर स्वागत किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और मिठाई बांटकर खुशी जताई.
गौरतलब है कि इंदौरिया के भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष रहते हुए भाजपा सदस्यता अभियान 2019 में रतनगढ़ शहर मंडल पूरे प्रदेश में अव्वल स्थान पर रहा, जिसके कारण एक बार फिर से प्रदेश नेतृत्व ने अरविंद इंदौरिया की कार्यशैली पर विश्वास जताते हुए और आगामी नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर फिर से निर्वाचित किया है.
अध्यक्ष अरविंद इंदौरिया ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उस पर मैं खरा उतरूंगा. अरविंद इंदौरिया ने फिर से अध्यक्ष निर्वाचित करने पर प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता और स्थानीय विधायक अभिनेश महर्षी सहित पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया.
पढ़ें- विधायक मदन दिलावर का सरकार पर हमला, डकैतों की तरह मार मार कर आमजन को लूट रही कांग्रेस सरकार
इस अवसर पर पार्षद मदन लाल सैनी, भरत सैनी, मनोज हारित, हरिओम स्वामी, मोहन बबेरवाल, राजकुमार सोनी, रामकिशन माटोलिया, सलीम, नारायण दायमा, किशन सैनी, चंपालाल सींवाल, राजकुमार जांगिड़, आनंद पवार, लक्ष्मी नारायण प्रजापत, अयूब टेलर, विनोद धानुका, श्रीकृष्ण सैनी, अशोक चौधरी, संजय महर्षि, सीताराम सारस्वत, भरत शर्मा, रामकृष्ण पारीक, सुनील कम्मा, अनिल व्यास और राधेश्याम शर्मा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.