ETV Bharat / state

शादी में चलाया पटाखा छत पर आकर गिरा..बच्चों ने जलाया तो हाथ में फटा, तीन बच्चे गंभीर घायल - firecracker burst in child hand

चूरू में दो दिन पहले शादी में चलाया एक पटाखा छत पर आकर गिरा और फुस हो गया. यह पटाखा बच्चों के हाथ लग गया. बच्चों ने इसे जलाने की कोशिश की और पटाखा हाथ में ही फट गया. एक बच्चे का हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है, बाकी दो भी झुलस गए.

चूरू में पटाखा फटा, बच्चे झुलसे
चूरू में पटाखा फटा, बच्चे झुलसे
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 7:24 PM IST

Updated : Nov 21, 2021, 10:58 PM IST

चूरू. जिले के सिरसला गांव में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. हाथ में पटाखा फटने से तीन बच्चे गम्भीर रूप से झुलस गए. हादसे में एक मासूम के हाथ के चिथड़े उड़ गए. तीनों घायलों को जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

चूरू शहर के निकटवर्ती गांव सिरसला में रविवार देर शाम बच्चे पटाखे जला रहे थे. इस दौरान एक मासूम के हाथ में पटाखा फट गया. हादसे में बच्चे की हथेली के चिथड़े उड़ गए. वहीं पास खड़े दो मासूम भी चपेट में आकर घायल हो गए. बच्चों को गम्भीर अवस्था में चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया जहां चिकित्सक बच्चों का उपचार कर रहे हैं.

बच्चे के हाथ में फटा बम

पढ़ें- Online Fraud: अमेरिकी लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग का खुलासा, मुंबई की तीन युवतियों समेत 9 लोग गिरफ्तार... एक नाबालिग डिटेन

गांव के ही कांग्रेस देहात ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास सहारण ने बताया कि गांव में दो दिन पूर्व किसी की शादी थी. शादी में चलाया गया एक पटाखा बच्चों की छत पर आकर गिर गया. आज खेल-खेल में बच्चों ने पटाखा हाथ में ले उसे जला दिया और वह हाथ में ही फट गया. जिसमें दो सगे भाई और एक उनकी बुआ की आठ वर्षीय बच्ची घायल हो गयी. गम्भीर घायल हुए बच्चों की उम्र 6 से आठ वर्ष के बीच बताई जा रही है.

चूरू. जिले के सिरसला गांव में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. हाथ में पटाखा फटने से तीन बच्चे गम्भीर रूप से झुलस गए. हादसे में एक मासूम के हाथ के चिथड़े उड़ गए. तीनों घायलों को जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

चूरू शहर के निकटवर्ती गांव सिरसला में रविवार देर शाम बच्चे पटाखे जला रहे थे. इस दौरान एक मासूम के हाथ में पटाखा फट गया. हादसे में बच्चे की हथेली के चिथड़े उड़ गए. वहीं पास खड़े दो मासूम भी चपेट में आकर घायल हो गए. बच्चों को गम्भीर अवस्था में चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया जहां चिकित्सक बच्चों का उपचार कर रहे हैं.

बच्चे के हाथ में फटा बम

पढ़ें- Online Fraud: अमेरिकी लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग का खुलासा, मुंबई की तीन युवतियों समेत 9 लोग गिरफ्तार... एक नाबालिग डिटेन

गांव के ही कांग्रेस देहात ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास सहारण ने बताया कि गांव में दो दिन पूर्व किसी की शादी थी. शादी में चलाया गया एक पटाखा बच्चों की छत पर आकर गिर गया. आज खेल-खेल में बच्चों ने पटाखा हाथ में ले उसे जला दिया और वह हाथ में ही फट गया. जिसमें दो सगे भाई और एक उनकी बुआ की आठ वर्षीय बच्ची घायल हो गयी. गम्भीर घायल हुए बच्चों की उम्र 6 से आठ वर्ष के बीच बताई जा रही है.

Last Updated : Nov 21, 2021, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.