चूरू. जिले की रतनगढ़ तहसील से गुजरने वाले NH 11 पर चलती लग्जरी कार में अचानक आग लग गई जिससे कार धू-धू कर जल उठी. कार सवार व्यक्तियों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई.
घटना नेशनल हाइवे 11 पर परसनेऊ के पास रविवार देर शाम की है जहां एक चलती लग्जरी कार में आग लग गई. देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई और चंद ही मिनटों में कार धू धू कर जलकर पूरी खाक हो गई. जानकारी के अनुसार लग्जरी कार में आग भीषण गर्मी की वजह से शार्ट सर्किट के कारण लगी है. कार बीकानेर से रतनगढ़ की ओर जा रही थी.
आग को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हुई लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. सूचना पर राजलदेसर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस के अनुसार कार में 4 लोग सवार थे जो देशनोक करणी माता के दर्शन कर कर वापस जयपुर की तरफ लौट रहे थे. गांव परसनेऊ के पास अचानक चलती कार में आग लग गई. चालक ने कार से धुआं उठता देख कार को सड़क किनारे ले जाकर रोका. कार सवार जयपुर निवासी नरेंद्र जाट, गोविंद सिंह, जितेंद्र सिंह, गुलाब सिंह, चारों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. हालांकि हादसे में कार सवार गुलाब सिंह का हाथ आग की लपटों से झुलस गया जिसे पुलिस ने राजलदेसर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया है.