रतनगढ़ (चूरू). स्थानीय राजकीय चिकित्सालय के बाहर एक सब्जी और एक जूस की गुमटी में बुधवार को दोपहर लगभग 3 बजे अचानक आग लग गई. आग लगने से आस पास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. जिससे पीड़ित व्यापारी के लगभग 15 हजार रुपए का नुकसान हो गया.
अचानक लगी इस आग को घटना स्थल के पास कार्यरत जोधपुर विद्युत निगम लिमिटेड के उपभोक्ता शिकायत निवारण कक्ष में ड्यूटी पर कार्यरत कर्मी कैलाश माली ने तुरन्त पालिकाध्यक्ष इंद्रकुमार को सूचित किया. जिस पर पालिका की फायर टीम को तुरन्त मौके पर भेजा. टीम सूचना मिलने के चन्द मिनटों में घटना स्थल पहुंची और लगभग एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू किया.
यह भी पढे़ं- कोरोना LIVE : राजस्थान से सामने आए 13 नए केस, अब तक 1,637 संक्रमित
गौरतलब है कि घटना स्थल के पीछे घुमक्कड़ साधुओं ने अपने डेरा बना रखा है और वहां पर यह लोग चिलम आदि पीते रहते है. इन लोगों की अवांछित गतिविधियों के चलते लगभग 4-5 सालों पहले भी ऐसी ही घटना हुई थी और उस समय तीन गुमटियां चपेट में आई थी. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.