चूरू. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में गुरुवार को रेल रोको आंदोलन का असर जिले कि कई तहसीलों में देखने को मिला. जिले के रतनगढ़, चूरू और राजगढ़ में रेलवे स्टेशन पर आंदोलन के चलते ट्रेनें रुकी रही. चूरू जिला मुख्यालय के अग्रसेन नगर रेलवे फाटक पर सँयुक्त किसान मोर्चा ने धरना देकर प्रदर्शन किया और ट्रेन के सामने नारेबाजी कर अपना विरोध जताया और तीनों कृषि कानूनों को केंद्र सरकार से वापस लेने की मांग की. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि इन कृषि कानूनों से किसान अपने ही खेत का मालिक से मजदूर बन जाएगा.
प्रदर्शन की इसी कड़ी में जिले की रतनगढ़ और राजगढ़ तहसील में किसान पटरियों पर उतरे. हालांकि एहतियात के तौर पर किसानों के इस रेल रोको आंदोलन का असर यह रहा कि रेलवे ने दिल्ली जोधपुर सालासर एक्सप्रेस और बीकानेर दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन को प्लेटफार्म पर ही समय पर पहुंचने के बावजूद रोके रखा ताकि बीच रास्ते में किसानों के इस आंदोलन के चलते रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की दुविधा ना हो किसानों के इस रेल आंदोलन के चलते पुलिस भी मुस्तैद रही.
पढ़ें- चूरू: नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज, पुलिस कर रही जांच
अग्रेसन नगर रेलवे फाटक पर रेलवे सुरक्षा बल और सदर और कोतवाली पुलिस थाने का जाब्ता तैनात रहा. प्रदर्शन कर रहे कई किसान नारेबाजी करते हुए इंजन पर चढ़ गए और प्रदर्शन करने लगे.