चूरू. बकाया बीमा क्लेम को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसानों ने चूरू जिला कलेक्ट्रेट के आगे धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि पिछले लंबे समय से किसान अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन करता आ रहा है. बीमा कंपनी और सरकार मनमानी कर रही है प्रदर्शन कर रहे.
किसानों ने कहा कि अभी तक साल 2017-18 रबी 2018 खरीफ, 2019-20 रबी और 2019 खरीफ का बीमा क्लेम किसानों को नहीं मिला है जिसे लेकर किसान आंदोलनरत है. किसान नेता निर्मल प्रजापत ने बताया कि बकाया बीमा क्लेम हम आंदोलन के दम पर लेंगे, जिसको लेकर किसानों में रोष व्याप्त है.
पढ़ें- सहाड़ा उपचुनाव में पितलिया ने नाक कटवा दी बीजेपी नेताओं की- खाचरियावास
प्रदर्शन कर रहे किसान सभा के तहसील प्रभारी रामकृष्ण छिंपा ने कहा कि अब किसान बकाया बीमा क्लेम को लेकर आर पार की लड़ाई के मूड में है 20 अप्रैल को बीमा कंपनी के अधिकारियों और बैंक अधिकारियों के साथ किसान सभा के नेताओं के बीच वार्ता होगी वार्ता में किसानों को पूरा क्लेम नहीं मिलता है तो 5 मई को कलेक्ट्रेट का किसान घेराव करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी वही बुधवार को प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अपनी मांगों का मांग पत्र अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौपा.