ETV Bharat / state

सरदारशहर तहसील के गांव पोटलिया में जीएसएस पर कार्यरत एईएन पर किसानों ने लगाए गम्भीर आरोप

चूरू जिले के सरदारशहर कस्बे के गांव पोटलिया में जीएसएस पर कार्यरत एईएन पर गांव के किसानों ने गम्भीर आरोप लगाए हैं. वहीं एईएन की शिकायत लेकर शुक्रवार को ग्रामीण चूरू के जिला प्रमुख के पास पहुंचे.

एईएन पर गांव के किसानों ने लगाए गम्भीर आरोप
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 11:22 PM IST

चूरू. जिले की सरदारशहर तहसील के गांव पोटलिया में जीएसएस में कार्यरत एईएन पर गांव के किसानों ने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहना है कि जीएसएस में कार्यरत एईएन तानाशाही करता है. साथ ही अपने काम पर ध्यान नहीं देता है. वहीं कई शिकायतों को लेकर ढाणी पोटलिया, ढलुसर,और तोलासर के ग्रामीण चूरू के जिला प्रमुख से मिलने पहुंचे.

एईएन पर गांव के किसानों ने लगाए गम्भीर आरोप

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत लेकर एक्सईएन के पास गए लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके अलावा विधुत विभाग के कर्मचारी पर भी तानाशाही और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. इन किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें इसलिए भी खिंच रही है,क्योंकि समय पर बारिश नहीं होने से फसल चौपट होने का खतरा अब इन्हें सता रहा है. ऐसे में खेत में बिजली नहीं होने से ये ग्रामीण अपनी फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे.

चूरू. जिले की सरदारशहर तहसील के गांव पोटलिया में जीएसएस में कार्यरत एईएन पर गांव के किसानों ने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहना है कि जीएसएस में कार्यरत एईएन तानाशाही करता है. साथ ही अपने काम पर ध्यान नहीं देता है. वहीं कई शिकायतों को लेकर ढाणी पोटलिया, ढलुसर,और तोलासर के ग्रामीण चूरू के जिला प्रमुख से मिलने पहुंचे.

एईएन पर गांव के किसानों ने लगाए गम्भीर आरोप

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत लेकर एक्सईएन के पास गए लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके अलावा विधुत विभाग के कर्मचारी पर भी तानाशाही और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. इन किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें इसलिए भी खिंच रही है,क्योंकि समय पर बारिश नहीं होने से फसल चौपट होने का खतरा अब इन्हें सता रहा है. ऐसे में खेत में बिजली नहीं होने से ये ग्रामीण अपनी फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे.

Intro:चूरू_जिले की सरदारशहर तहसील के गांव पोटलिया में जीएसएस में कार्यरत एईएन पर गांव के किसानों ने गम्भीर आरोप लगाए हैं। सैकड़ो की संख्या में ये ग्रमीण आज अपनी शिकायत लेकर चूरू पहुँचे।




Body:एईएन पर गंभीर आरोप लगाते हुए इन किसानों का कहना है।कि जीएसएस में कार्यरत एईएन तानाशाही करता है।और पैसे लेकर काम करता है।ग्रामीणों का कहना की फीडर से जो लाइन जा रही है।उसमें जो बीच मे खेत आ रहे हैं उन्हें छोड़ा जा रहा है।क्योंकि वह पैसे नही दे रहे और जो पैसे दे रहे हैं उनका काम हो रहा है।इसी शिकायत को लेकर आज गांव ढाणी पोटलिया, ढलुसर,और तोलासर के ग्रामीण चूरू आए।ग्रामीणों ने बताया की वह कई बार शिकायत लेकर एक्सईएन के पास गए लेकिन वहां कोई सुनवाई नही हुई।





Conclusion:तीन गावो से शिकायत लेकर ये ग्रमीण चूरू जिला प्रमुख के पास आए।लेकिन विधुत विभाग के कर्मचारी पर तानाशाही और भ्रष्टाचार के किसानों ने जो आरोप लगाए हैं। वह वाकई गंभीर है। इन किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें इसलिए भी खिंच रही है। क्योंकि समय पर बारिस नही होने से फसल चौपट होने का खतरा अब इन्हें शता रहा है।ऐसे में खेत में बिजली नही होने से ये ग्रामीण अपनी फसलों की सिंचाई नही कर पा रहे

बाईट_मोहरसिंह,पीड़ित ग्रमीण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.