ETV Bharat / state

रतनगढ़ पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को होंगे चुनाव - Ratangarh Panchayat Samiti Election Churu

रतनगढ़ पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंचो के लिए शनिवार को होने वाले चुनावों के लिए, मतदान दलों को शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी में अंतिम प्रशिक्षण देकर रवाना कर दिया गया.

Panchayat Election News Rajasthan
12 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को होंगे चुनाव
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 1:02 PM IST

चूरू. जिले की रतनगढ़ पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंचो के चुनाव शनिवार को होंगे. निर्वाचन विभाग ने चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. मदातान दलों को शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी में अंतिम प्रशिक्षण देकर रवाना कर दिया गया. मतदान दलों को चूरू के एडीएम बलदेव शर्मा और रतनगढ़ के उपखंड अधिकारी डॉ. गौरव सैनी ने रवाना किया.

12 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को होंगे चुनाव

मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा. मतदान के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. 12 ग्राम पंचायतों में कुल 51 उम्मीदवार मैदान में है. इनमें से 23 पुरुष और 28 महिलाएं सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रही है. सभी 12 ग्राम पंचायतों में कुल 42 हजार 447 मतदाता है. इन 12 ग्राम पंचायतों में होंगे चुनाव जिले की रतनगढ़ पंचायत समिति के आलसर, भरपालसर, लूछ, गोरीसर, हामूसर, हुडेरा, लधासर, मेलूसर, सांगासर, सिमसिया, रतनसरा और टीडियासर चुनाव होंगे.

पढ़ें- शहर में लगातार बढ़ रहा साइबर क्राइम का ग्राफ, फेसबुक आईडी हैक कर ठगी का प्रयास

46 मतदान केंद्र रतनगढ़ पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायतों में होने वाले चुनाव को लेकर 46 मतदान केंद्र बनाए गए है. मतदान ईवीएम से होगा. मतदान दल कार्मिकों के साथ ही पुलिस जाब्ता भी तैनात रहेगा. मत पेटियों के लिए कृषि उपज मंडी में ही स्ट्रांग रूम बनाया गया था.

चूरू. जिले की रतनगढ़ पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंचो के चुनाव शनिवार को होंगे. निर्वाचन विभाग ने चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. मदातान दलों को शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी में अंतिम प्रशिक्षण देकर रवाना कर दिया गया. मतदान दलों को चूरू के एडीएम बलदेव शर्मा और रतनगढ़ के उपखंड अधिकारी डॉ. गौरव सैनी ने रवाना किया.

12 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को होंगे चुनाव

मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा. मतदान के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. 12 ग्राम पंचायतों में कुल 51 उम्मीदवार मैदान में है. इनमें से 23 पुरुष और 28 महिलाएं सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रही है. सभी 12 ग्राम पंचायतों में कुल 42 हजार 447 मतदाता है. इन 12 ग्राम पंचायतों में होंगे चुनाव जिले की रतनगढ़ पंचायत समिति के आलसर, भरपालसर, लूछ, गोरीसर, हामूसर, हुडेरा, लधासर, मेलूसर, सांगासर, सिमसिया, रतनसरा और टीडियासर चुनाव होंगे.

पढ़ें- शहर में लगातार बढ़ रहा साइबर क्राइम का ग्राफ, फेसबुक आईडी हैक कर ठगी का प्रयास

46 मतदान केंद्र रतनगढ़ पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायतों में होने वाले चुनाव को लेकर 46 मतदान केंद्र बनाए गए है. मतदान ईवीएम से होगा. मतदान दल कार्मिकों के साथ ही पुलिस जाब्ता भी तैनात रहेगा. मत पेटियों के लिए कृषि उपज मंडी में ही स्ट्रांग रूम बनाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.