चूरू. जिला मुख्यालय पर मंगलवार को एक 72 वर्षीय बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग घायल हो गया. जिसके बाद बुजुर्ग को अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने घायल बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. वहीं, अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया.
हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक की पहचान के प्रयास शुरू किए तो पुलिस को बुजुर्ग के पास से मिले कागजात के जरिए पता लगा कि मृतक बुजुर्ग गांव कुंसिसर का निवासी है. बुजुर्ग का नाम सुल्तान सिंह है जो किसी काम से मंगलवार को चूरू आया था. जानकारी के अनुसार रेल्वे स्टेशन से कलेक्ट्रेट जाने वाली सड़क पर बुजुर्ग घायल अवस्था मे गिरा पड़ा मिला. जिसे ऑटो चालक ने बुजुर्ग को राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचाया था.
पढ़ेंः कोटा: एसीबी के राडार पर आरएएस अधिकारी, दो दलालों पर दर्ज हुआ रिश्वत मांगने का मुकदमा
सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों की उपस्थिति में पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया. कोतवाली थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
नाबालिग ने किया विषाक्त का सेवन
चूरू के निकटवर्ती एक गांव की नाबालिग बालिका ने भूल से विषाक्त का सेवन कर लिया. जिसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने बालिका का उपचार कर उसे अस्पताल के वार्ड में भर्ती किया. जहां उसकी स्थिति सामान्य है. परिजनों ने बताया बालिका की दवाइयां चल रही है, जिसने दवाइयों के भरोसे भूल से विषाक्त का सेवन कर लिया.