चूरू. जिले में स्कूल फीस बकाया होने के बाद भी टीसी नहीं रोकने के आदेश को निजी स्कूलों ने कड़ा विरोध किया है. भारी विरोध के बाद अंततः जिला शिक्षा अधिकारी ने इस आदेश को रद्द कर दिया है. निजी शिक्षण संस्थान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा तथा चूरू जिला गैर सरकारी शिक्षण संस्था संघ के जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह धायल के नेतृत्व में जिलेभर निजी स्कूल संचालकों ने विरोध किएं.
ये भी पढ़ें- भंवरी देवी मामले में इंद्रा विश्नोई को जमानत मिली
इसके बाद अनिल शर्मा और राजवीर सिंह ने निजी स्कूल संचालकों के साथ मिलकर जिला कलेक्टर से मिले और इस आदेश को वापस लेने की मांग की. जिसके बाद कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी और निजी स्कूल संचालकों के बीच वार्ता हुई. वार्ता में आखिरकार महकमे को अपने ही आदेश को रद्द करना पड़ा. अब स्कूल संचालक स्टूडेंट्स की फीस बकाया होने पर टीसी को रोक सकेंगे.
ये भी पढ़ें- सुषमा स्वराज के निधन पर ताई ने जताया शोक, कहा- उम्र में छोटी थी लेकिन सीखने को बहुत मिला
बता दें कि चूरू शिक्षा विभाग ने एक फरमान जारी किया था. जिसके अनुसार अगर स्टूडेंट्स की फीस बकाया भी है, तो भी निजी शिक्षण संस्थान अपने स्टूडेंट्स की टीसी नहीं रोक सकते थे. फीस बकाया होने के बावजूद भी शिक्षण संस्थान को विद्यार्थियों को टीसी देनी होगी. जिसके बाद से ही जिले भर के निजी शिक्षण संस्थान शिक्षा विभाग के इस आदेश का विरोध कर रहे थे. बुधवार को भी शिक्षा विभाग में घंटों विरोध किया गया. जिसके बाद आखिरकार महकमे को अपना ही जारी किया गया फरमान वापस लेना पड़ा.