ETV Bharat / state

चूरू: कोरोना से जंग लड़ने वालों के सम्मान में उतरे लोग, कर रहे हैं इनके लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था

चूरू में लॉकडाउन के दौरान शहरवासी कोरोना से लड़नेवाले कर्मवीरों के लिए चाय-नाश्ते का प्रबंध कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ये हमारे लिए कोरोना से जंग लड़ रहे हैं तो हमारा फर्ज बनता है इनकी जरूरतों का ख्याल रखा जाए.

चूरू न्यूज, lockdown in Churu
लोगों ने किया कर्मवीरों चाय नाश्ते का प्रबंध
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 8:15 AM IST

चूरू. जिले में लॉकडाउन में दिल को सुकून देने वाला नजारा दिखा. जहां शहरवासी कर्मवीरों के सम्मान में आगे आ रहे हैं. लोग ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों, डॉक्टर और नर्सिगकर्मियों के चाय नाश्ते की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

लोगों ने किया कर्मवीरों चाय नाश्ते का प्रबंध

चूरू जिला मुख्यालय पर लॉकडाउन के दौरान जो पिछले चार दिनों से तस्वीर सामने आ रही है, वह दिल को काफी सुकून देने वाली है. यहां कर्मवीरों के सम्मान में शहर के युवा कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टर, सफाईकर्मी और पुलिसकर्मियों के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था करने में लगे हैं. शहर के इन लोगों का मानना है कि कोरोना के कहर से बचने के लिए पूरा देश लॉकडाउन है. हम घरों में सुरक्षित रह सकें, इसके लिए सड़कों पर दिन भर यह पुलिसकर्मी तैनात रह रहे हैं. सफाईकर्मी शहर की सफाई व्यवस्था को संभाले रहे हैं. वहीं चिकित्सक और नर्सिगकर्मी अस्पतालों में दिन रात कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. ऐसे में यह हमारा धर्म और फर्ज है कि हम इनकी देखभाल करें. लॉकडाउन के दौरान शहर की छोटी बड़ी चाय पानी की सभी थड़ी दुकानें बंद है लेकिन फिर भी यह लोग घरों में न रहकर के बाहर हमारे लिए खड़े हैं.

यह भी पढ़ें. चूरूः निजी सस्थाओं ने उठाया जरूरतमंदों की मदद का बीड़ा, झुग्गी झोंपड़ियों तक पहुंचा रही खाने का किट

ऐसे में हमे आगे आकर इनकी जरूरतों और चाय नाश्ते की व्यवस्था को बखूभी निभाना चाहिए. जिले में सामाजिक सरोकार रखने वाले शहर के लोगों को पिछले चार दिनों से सड़कों पर देखा जा सकता है. कोई ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को चाय पिला रहा है तो कोई आर्युवेदिक काढ़ा तो कोई इन्हें नाश्ते के पैकेट भेंट कर रहा है.

चूरू. जिले में लॉकडाउन में दिल को सुकून देने वाला नजारा दिखा. जहां शहरवासी कर्मवीरों के सम्मान में आगे आ रहे हैं. लोग ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों, डॉक्टर और नर्सिगकर्मियों के चाय नाश्ते की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

लोगों ने किया कर्मवीरों चाय नाश्ते का प्रबंध

चूरू जिला मुख्यालय पर लॉकडाउन के दौरान जो पिछले चार दिनों से तस्वीर सामने आ रही है, वह दिल को काफी सुकून देने वाली है. यहां कर्मवीरों के सम्मान में शहर के युवा कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टर, सफाईकर्मी और पुलिसकर्मियों के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था करने में लगे हैं. शहर के इन लोगों का मानना है कि कोरोना के कहर से बचने के लिए पूरा देश लॉकडाउन है. हम घरों में सुरक्षित रह सकें, इसके लिए सड़कों पर दिन भर यह पुलिसकर्मी तैनात रह रहे हैं. सफाईकर्मी शहर की सफाई व्यवस्था को संभाले रहे हैं. वहीं चिकित्सक और नर्सिगकर्मी अस्पतालों में दिन रात कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. ऐसे में यह हमारा धर्म और फर्ज है कि हम इनकी देखभाल करें. लॉकडाउन के दौरान शहर की छोटी बड़ी चाय पानी की सभी थड़ी दुकानें बंद है लेकिन फिर भी यह लोग घरों में न रहकर के बाहर हमारे लिए खड़े हैं.

यह भी पढ़ें. चूरूः निजी सस्थाओं ने उठाया जरूरतमंदों की मदद का बीड़ा, झुग्गी झोंपड़ियों तक पहुंचा रही खाने का किट

ऐसे में हमे आगे आकर इनकी जरूरतों और चाय नाश्ते की व्यवस्था को बखूभी निभाना चाहिए. जिले में सामाजिक सरोकार रखने वाले शहर के लोगों को पिछले चार दिनों से सड़कों पर देखा जा सकता है. कोई ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को चाय पिला रहा है तो कोई आर्युवेदिक काढ़ा तो कोई इन्हें नाश्ते के पैकेट भेंट कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.