ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग की लापरवाही से टूटा छात्र का सपना...प्री डीएलए़ड परीक्षा छूटी - exam

चूरू में प्री डीएलएड की परीक्षा देने के लिए भनीण गांव से आए छात्र के प्रवेश पत्र पर गलत परीक्षा सेंटर होने के कारण छात्र परीक्षा से वंचित रह गया. दरासल छात्र के प्रवेश पत्र पर परीक्षा सेंटर चूरू दिया गया था. जबकि उसका वास्तविकता सेंटर सुजानगढ़ था.

छात्र परीक्षा से वंचित रह गया
author img

By

Published : May 27, 2019, 9:01 AM IST

चूरू. शिक्षक बनने के सपने को साकार करने के लिए रविवार को जिले में 15,280 अभ्यर्थियों ने प्री डीएलएड (प्री बीएसटीसी) की परीक्षा दी. लेकिन यहां शिक्षा विभाग रजिस्ट्रार की लापरवाही का खामियाजा गांव भनीण के एक अभ्यर्थी को उठाना पड़ा.

दरअसल प्रवेश पत्र पर गलत पता अंकित होने के कारण राकेश कुमार ढाई घंटे तक परीक्षा केंद्रों के चक्कर लगाता रहा. लेकिन प्रवेश पत्र पर अंकित परीक्षा केंद्र उसे नहीं मिला. प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र का गलत पता अंकित होने के कारण चूरू के निकटवर्ती गांव भनीण के अभ्यर्थी राकेश के सपने बिखर गए.

छात्र परीक्षा से वंचित रह गया

राकेश कुमार ने बताया कि उसने इस परीक्षा के लिए 4 महीने तक कोचिंग क्लासेज में तैयारी भी की. प्री डीएलएड की परीक्षा के लिए राकेश को मिले प्रवेश पत्र में दर्शाया गया परीक्षा सेंटर चूरू में बताया गया था. जबकि वास्तव में परीक्षा केंद्र सुजानगढ़ का था.

शिक्षक बनने का सपना संजोए राकेश सुबह जल्दी ही चूरू पहुंच गया और अपने परीक्षा केंद्र की तलाश में परेशान होता रहा. थक हारकर राकेश ने परीक्षा के नोडल कार्यालय में पता किया तो वहां बताया गया कि उसका परीक्षा केंद्र तो सुजानगढ़ है.परीक्षा का समय शुरू होने के कारण राकेश सुजानगढ़ पहुंचने की स्थिति में नहीं रहा.

चूरू. शिक्षक बनने के सपने को साकार करने के लिए रविवार को जिले में 15,280 अभ्यर्थियों ने प्री डीएलएड (प्री बीएसटीसी) की परीक्षा दी. लेकिन यहां शिक्षा विभाग रजिस्ट्रार की लापरवाही का खामियाजा गांव भनीण के एक अभ्यर्थी को उठाना पड़ा.

दरअसल प्रवेश पत्र पर गलत पता अंकित होने के कारण राकेश कुमार ढाई घंटे तक परीक्षा केंद्रों के चक्कर लगाता रहा. लेकिन प्रवेश पत्र पर अंकित परीक्षा केंद्र उसे नहीं मिला. प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र का गलत पता अंकित होने के कारण चूरू के निकटवर्ती गांव भनीण के अभ्यर्थी राकेश के सपने बिखर गए.

छात्र परीक्षा से वंचित रह गया

राकेश कुमार ने बताया कि उसने इस परीक्षा के लिए 4 महीने तक कोचिंग क्लासेज में तैयारी भी की. प्री डीएलएड की परीक्षा के लिए राकेश को मिले प्रवेश पत्र में दर्शाया गया परीक्षा सेंटर चूरू में बताया गया था. जबकि वास्तव में परीक्षा केंद्र सुजानगढ़ का था.

शिक्षक बनने का सपना संजोए राकेश सुबह जल्दी ही चूरू पहुंच गया और अपने परीक्षा केंद्र की तलाश में परेशान होता रहा. थक हारकर राकेश ने परीक्षा के नोडल कार्यालय में पता किया तो वहां बताया गया कि उसका परीक्षा केंद्र तो सुजानगढ़ है.परीक्षा का समय शुरू होने के कारण राकेश सुजानगढ़ पहुंचने की स्थिति में नहीं रहा.

Intro:चूरू_जिम्मेदारों की लापरवाही पड़ी एक छात्र को भारी,प्री डीएलएड की परीक्षा देने घर से आया भनीण गांव का यह छात्र परीक्षा से रहा वंचित,प्रवेश पत्र पर परीक्षा सेंटर किया गया गलत अंकित,प्रवेश पत्र में सेंटर दिखाया गया चूरू,जबकि वास्तविकता में सेंटर था सुजानगढ़,परीक्षा से वंचित रहा छात्र सेंटर को ढूंढता रहा पूरे शहर में।


Body:चूरू शिक्षक बनने के सपने को साकार करने के लिए रविवार को चूरु जिले में 15280 अभ्यर्थियों ने प्री डीएलएड (प्री बीएसटीसी) की परीक्षा दी लेकिन यहां शिक्षा विभाग रजिस्ट्रार की लापरवाही का खामियाजा गांव भनीण के एक अभ्यर्थी को उठाना पड़ा प्रवेश पत्र पर गलत पता अंकित होने के कारण राकेश कुमार ढाई घंटे तक परीक्षा केंद्रों के चक्कर लगाता रहा लेकिन प्रवेश पत्र पर अंकित परीक्षा केंद्र उसे नहीं मिला प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र का गलत पता अंकित होने के कारण चूरू के निकटवर्ती गांव भनीण के अभ्यर्थी राकेश के सपने बिखर गए। राकेश कुमार ने बताया कि उसने इस परीक्षा के लिए 4 महीने तक कोचिंग क्लासेज में तैयारी भी की प्री डीएलएड की परीक्षा के लिए राकेश को मिले प्रवेश पत्र मैं दर्शाया गया परीक्षा सेंटर चूरू में बताया गया था। जबकि वास्तव में परीक्षा केंद्र सुजानगढ़ का था।


Conclusion:शिक्षक बनने का सपना संजोए राकेश सुबह जल्दी ही चूरू पहुंच गया और अपने परीक्षा केंद्र की तलाश में परेशान होता रहा थक हारकर राकेश ने परीक्षा के नोडल कार्यालय में पता किया तो वहा बताया गया की उसका परीक्षा केंद्र तो सुजानगढ़ है। परीक्षा का समय शुरू होने के कारण राकेश सुजानगढ़ पहुँचने की स्थिति मैं भी नहीं रहा। विभागीय लापरवाही ने उसकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया अब देखना होगा कि क्या जिम्मेदार लोग इस अभ्यार्थी को हुए नुकसान की भरपाई कर पाते हैं। या नहीं

बाईट_राकेश,परीक्षा से वंचित रहा छात्र

बाईट_नरेश,बिशु सहायक निदेशक चूरू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.