चूरू: जिले में डबल मर्डर का मामला सामने आया है.जहां गांव सहजूसर (Double Murder In Churu) में अज्ञात आरोपी ने सास बहू की नृशंस हत्या कर दी.गम्भीर हालत में ग्रामीण और परिवार के लोग सास रहीसा बानों को राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लेकर पहुँचे जहां चिकित्सकों ने 45 वर्षीय रहीसा बानो को मृत घोषित कर दिया. वहीं 25 वर्षीय यास्मीन बानो का शव देर रात तक वारदात स्थल पर ही था.
गांव सहजूसर में ब्लाइंड डबल मर्डर की इस वारदात की सूचना पर दूधवाखारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात स्थल का जायजा ले एफएसल टीम (FSL) को मौका ए वारदात पर साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया.बता दे कि मृतक महिला रिश्ते में सास-बहू थी और दोनों के ही पति विदेश रहते हैं.
इस वीभत्स हत्याकांड को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपी ने सास और बहू दोनों को इस कदर मौत के घाट उतारा की घर के कमरे में चारों ओर खून ही खून और खून से लथपथ लाशें पड़ी थीं. 45 वर्षीय रहीसा बानो के शरीर पर आधा दर्जन से ज्यादा बार धारदार हथियार से वार के निशान हैं.
वारदात के वक्त थे तीन मासूम मौके पर
सोमवार और मंगलवार मध्यरात्रि के बीच गांव सहजूसर के इस घर में हुए खूनी खेल के वक्त घर मे यास्मीन बानो के तीन बच्चे भी थी. जिसमे मृतका की एक आठ साल की बेटी एक 6 साल की और एक चार साल का बेटा है. जानकारी अनुसार आरोपी ने जब वारदात को अंजाम दिया, तब मासूम ख़ौफ़ और हैवानियत के इस मंजर को देख डर गए. सहम गए और चारपाई के नीचे छिप गए.
एसपी - कुछ भी कहना जल्दबाजी
डबल मर्डर (Double Murder In Churu) की इस वारदात की सूचना पर मौके पर पहुँचे एसपी नारायण टोग्स ने कहा आरोपी लूट के इरादे से आया या हत्या के ये कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी क्योंकि घर के कमरों के ताले या कुंडे कुछ भी टूटे हुए नही है.एसपी ने कहा वारदात को जिस किसी ने भी अंजाम दिया है वह आरोपी पुलिस से बच नही पाएगा मामले की हर एक पहलू से जांच की जा रही है.
हाथ लग सकता है हत्यारा!
इस बीच मौका ए वारदात से एक लोवर मिला है, जो संभवतः संदिग्ध का हो सकता है. बहरहाल पुलिस ने इस वीभत्स हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है.