चूरू. एनएच- 52 पर आठ मई को नाकाबंदी के दौरान अवैध डोडा पोस्त की तस्करी करने वाले आरोपियों को पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद न्यायालय ने अब जेल भेजने के आदेश दिए हैं. गिरफ्तार आरोपी ट्रक में दवाइयों की आड़ में डोडा पोस्त की तस्करी कर रहे थे.
दूधवाखारा थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए उत्तरप्रदेश निवासी तस्कर ब्रजभान और हरियाणा निवासी आरोपी अमन उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से ट्रक सहित करीब डेढ़ लाख रुपए का डोडा पोस्त जब्त करने की कारवाई की थी और गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में दूधवाखारा थाना में मामला दर्जकर मामले की जांच रतननगर थाना पुलिस को सौंपी थी.
यह भी पढ़ेंः टोंक: देवली में 34 किलो डोडा चूरा जब्त, एक गिरफ्तार
उसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को न्यालय में पेश किया. जहां न्यायालय ने आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए थे. पीसी रिमांड के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि यह अवैध डोडा पोस्त वह चित्तौड़गढ़ से लाए थे और हरियाणा ले जा रही थे. पीसी रिमांड पूरी होने पर पुलिस ने आरोपियों को फिर से कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद न्यायालय ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का कोरोना टेस्ट करवाया. जांच रिपोर्ट निगिटिव आने पर दोनों को जेल भेज दिया गया.