चूरू. जिले के राजकीय भर्तिया अस्पताल के चिकित्सकों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. चिकित्सकों ने फायरिंग में घायल एक मरीज के पेट में गोली होने के बावजूद उसे स्वस्थ बता डिस्चार्ज कर दिया. वहीं अस्पताल प्रशासन पूरे मामले से पल्ला झाड़ रहा है.
राजकीय भर्तिया अस्पताल के चिकित्सक की लापरवाही की कीमत 22 साल के एक युवक को चुकानी पड़ रही है. गोग सिंह 26 मई को एक फायरिंग की घटना में घायल हो गया था. जिसके बाद उसे भर्तीया राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. चिकित्सकों ने 27 मई को उपचार के बाद युवक को स्वस्थ बता डिस्चार्च कर दिया लेकिन युवक के पेट में दर्द होने की शिकायत पर परिजनों ने शुक्रवार को उसका बाहर एक्सरे करवाया. जिसके बाद परिजनों के होश उड़ गए. एक्सरे में युवक के पेट में गोली साफ नजर आई.
यह भी पढ़ें. VIRAL VIDEO: सऊदी अरब में फंसे 13 युवकों ने वीडियो जारी कर लगाई मदद की गुहार
पीड़ित के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन की इस लापरवाही को उजागर किया है. वहीं मामला बढ़ता देख चूरू एसपी की दखलंदाजी के बाद चिकित्सकों ने उसे वापस अस्पताल में भर्ती कर लिया. शनिवार को चिकित्सकों ने मामला बढ़ता देख युवक का उपचार करने की बजाय पल्ला झाड़ने के लिए उसे हाई सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.
यह भी पढ़ें. Corona Update: प्रदेश में 252 नए मामले आए सामने, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 8617, 193 मौतें
अब डॉक्टरों का कहना है कि युवक का बड़ा ऑपरेशन करना पड़ेगा. इस पूरे प्रकरण में चिकित्सकों की इस लापरवाही के सामने आने के बाद अस्पताल अधीक्षक का कहना है कि इस मामले की जांच करवाई जाएगी.