चूरू. जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रहीं हैं. जिसके चलते बुधवार को आक्रोशित व्यापारियों ने मुख्य बाजार में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. मुख्य बाजार में पुलिस गश्त बढ़ाने और लापरवाह पुलिसकर्मियों को निलंबित करने सहित CCTV लगाने की मांग की.
वहीं आक्रोशित व्यापारियों ने उपेनता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के नेतृत्व में चूरू एसपी से वार्ता की. इस दौरान राठौड़ ने चूरू पुलिस के उच्च अधिकारियों पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के गम्भीर आरोप लगाए. राठौड़ ने ये तक कहा, कि चूरू के उच्च पुलिस अधिकारी मदहोश रहकर घर पर बैठे रहते हैं, कभी शहर की सड़कों पर नहीं निकलते.
यह भी पढ़ें : स्पेशल: शोहदों से निपटने के लिए यहां पांच सौ से अधिक बेटियों ने सीखा जूडो कराटे, ये पुलिस की मुहिम है
राठौड़ ने कहा, कि पुलिस अगर जल्द ही इन चोरियों का खुलासा नहीं करती है तो हम आंदोलन करेंगे, धरना देंगे. पुलिस स्पेशल टीमें गठित कर इन चोरियों का खुलासा करे. साथ ही जो सीसीटीवी खराब हो गए हैं, उन्हें सही करवाए. एफएसएल की टीम को बुलाएं और जो भी इंचार्ज है, उसे निलंबित किया जाए. राठौड़ ने कहा, कि मेरे लगाए आरोपों पर कायम हूं और भ्रष्ट पुलिस के उच्च अधिकारियों का मामला विधानसभा में उठाऊंगा.