चूरू. निजी अस्पतालों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को जिला कलेक्टर संदेश नायक से मुलाकात कर आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत किए हुए मरीजों के उपचार का भुगतान नहीं होने सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर संदेश नायक को ज्ञापन दिया. इस दौरान जिला मुख्यालय के सभी निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
ज्ञापन के माध्यम से निजी अस्पतालों के चिकित्सकों ने बताया कि आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत किए हुए मरीजों के उपचार का भुगतान करीब 3 महीने से नहीं या ना के बराबर हो रहा है. ऐसी स्थिति में निजी अस्पतालों को विकट आर्थिक स्थिति से गुजरना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- स्पेशल: श्रद्धा के फूलों को तरसती रही बापू की यह प्रतिमा
वहीं ऐसी स्थिति में प्राइवेट अस्पतालों को आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत उपचार करने में परेशानी हो रही है. चिकित्सकों ने भुगतान जल्द नहीं होने की स्थिति में आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत उपचार बंद करने की चेतावनी दी है.
निजी अस्पतालों के चिकित्सकों ने कहा कि चूरू के सभी निजी अस्पतालों में अग्निशमन उपकरण स्थापित है. सहायक अग्निशमन अधिकारी के निरीक्षण के दौरान उन्हें दिखाए भी गए थे. नेशनल बिल्डिंग कोड के अनुरूप अग्निशमन उपकरण स्थापित करने हेतु 3 दिन का नोटिस मिला है, जिसमें यह सम्भव नही है. जिसके लिए निजी अस्पतालों के चिकित्सकों ने 3 महीने का समय दिए जाने की मांग की है.