ETV Bharat / state

चूरू में रेलवे ट्रैक पर मिला स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी का शव

चूरू में स्वास्थ्य केंद्र के एक कर्मचारी का शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में मिला है. बताया जा रहा है कि 33 साल के इस युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर खुदकुशी की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कोतवाली थाना पुलिस, युवक का शव, Churu News
चूरू में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 4:03 AM IST

चूरू. जिले में एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में मिला, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान 33 साल के अर्जुन सिंह राठौड़ के रूप में हुई है. वो डाबला के शहरी स्वास्थ्य केंद्र में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत था. बताया जा रहा है कि युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर खुदकुशी की है.

चूरू में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव

पढ़ें: परिजनों ने मोबाइल पर ज्यादा बात करने से किया मना तो युवक ने ब्लेड से काटा अपना हाथ

वहीं, शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी और कोतवाली थाना पुलिस ने शव को रेलवे ट्रैक से हटवाया, जिसके बाद मालगाड़ी 35 मिनट देरी से रवाना हुई. पुलिस ने पहले शव को राजकीय भरतिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इसके बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

पढ़ें: Report: कोटा में 148 मिलावटखोरों के खिलाफ बीते 3 साल से पेंडिंग कार्रवाई

बताया जा रहा है कि युवक ने इससे पहले भी कई बार खुदकुशी का प्रयास किया था, जिनमें वो सफल नहीं हो सका था. वहीं, युवक की शादी अभी कुछ दिनों पहले ही हुई थी. किन कारणों और किन परिस्थितियों में युवक ने आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाया है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. कोतवाली थाने के एसआई रामप्रताप गोदारा मामले की जांच कर रहे हैं.

कोतवाली थाना पुलिस के हत्थे चढ़े 3 जुआरी

चूरू की कोतवाली थाना पुलिस ने ताश के पत्तों पर दांव लगा रहे 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने 16,400 रुपये कैश बरामद किए हैं. शहर कोतवाल सुभाष कच्छावा ने बताया कि शहर के वार्ड -42 के सामने बीहड़ में ताश के पत्तों पर जुआ खेलते आरोपी निसार अहमद, इमरान और राजू खान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कैश बरामद किया गया है.

चूरू. जिले में एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में मिला, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान 33 साल के अर्जुन सिंह राठौड़ के रूप में हुई है. वो डाबला के शहरी स्वास्थ्य केंद्र में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत था. बताया जा रहा है कि युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर खुदकुशी की है.

चूरू में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव

पढ़ें: परिजनों ने मोबाइल पर ज्यादा बात करने से किया मना तो युवक ने ब्लेड से काटा अपना हाथ

वहीं, शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी और कोतवाली थाना पुलिस ने शव को रेलवे ट्रैक से हटवाया, जिसके बाद मालगाड़ी 35 मिनट देरी से रवाना हुई. पुलिस ने पहले शव को राजकीय भरतिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इसके बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

पढ़ें: Report: कोटा में 148 मिलावटखोरों के खिलाफ बीते 3 साल से पेंडिंग कार्रवाई

बताया जा रहा है कि युवक ने इससे पहले भी कई बार खुदकुशी का प्रयास किया था, जिनमें वो सफल नहीं हो सका था. वहीं, युवक की शादी अभी कुछ दिनों पहले ही हुई थी. किन कारणों और किन परिस्थितियों में युवक ने आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाया है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. कोतवाली थाने के एसआई रामप्रताप गोदारा मामले की जांच कर रहे हैं.

कोतवाली थाना पुलिस के हत्थे चढ़े 3 जुआरी

चूरू की कोतवाली थाना पुलिस ने ताश के पत्तों पर दांव लगा रहे 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने 16,400 रुपये कैश बरामद किए हैं. शहर कोतवाल सुभाष कच्छावा ने बताया कि शहर के वार्ड -42 के सामने बीहड़ में ताश के पत्तों पर जुआ खेलते आरोपी निसार अहमद, इमरान और राजू खान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कैश बरामद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.