ETV Bharat / state

जिला कलेक्टर ने किया कोरोना प्रभावित वार्डों का दौरा...दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जिला कलेक्टर प्रदीप के गावंडे ने सोमवार को कोरोना प्रभावित वार्डों का दौरा किया. इस दौरान कलेक्टर ने सैम्पलिंग सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने कहा कि इनकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी.

churu news, rajasthan news, hindi news
कलेक्टर ने किया कोरोना प्रभावित वार्डों का दौरा
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 2:22 PM IST

सुजानगढ़ (चूरू). जिला कलेक्टर प्रदीप के गावंडे ने कोरोना विस्फोट के बाद रैगर बस्ती पहुंच कर प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

कलेक्टर ने किया कोरोना प्रभावित वार्डों का दौरा

दरअसल, शहर के वार्ड नं. 30 और 35 में एक साथ कोरोना के 25 पॉजीटिव आने के बाद जिला कलेक्टर प्रदीप के गावंडे रैगर बस्ती स्थित संत रविदास आश्रम पहुंचे. जहां उन्होंने चिकित्सा विभाग द्वारा की जा रही सैम्पलिंग की जानकारी लेते हुए कहा कि दोनों वार्डों में रहने वाले सभी लोगों की सैम्पलिंग की जा रही है. जिला कलेक्टर ने कहा कि इनकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की रणनीति तय की जायेगी.

इस दौरान कलेक्टर ने वार्डवासियों से दूरी बनाकर लाइन से सैम्पल देने के लिए कहा. इस दौरान जयंत सेठी और विनोद सांखला ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर लॉकडाउन के दौरान का टैण्ट बकाया व क्वॉरेंटाइन सेंटर के बकाया बिजली बिल और फूड पैकेट के बकाया भुगतान को शीघ्र करवाने की मांग की. कोरोना प्रभावित क्षेत्र में जाने से पहले पीएमओ डॉ. सुरेश कालान ने जिला कलेक्टर एन 95 मास्क पहनाया और सिर पर कैप व हाथों में ग्लव्स पहनाए.

यह भी पढ़ें : नहीं बिका जयपुर की शान राजमंदिर, 1976 से शुरू हुआ सफर आगे भी रहेगा जारी

इसके बाद सभापति सिकंदर अली खिलजी, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, सीएमएचओ डॉ. बीएल सर्वा, उपखंड अधिकारी धर्मपाल गुर्जर, बीसीएमओ डॉ. रामचन्द्र रैगर, पीएमओ डॉ. सुरेश कालानी, पुरुषोत्तम चौहान, लेखाकार भंवरलाल मेघवाल ने स्थानीय व्यवस्थाओं के बारे में जिला कलेक्टर को जानकारी दी. इससे पहले जिला कलक्टर ने उपखंड कार्यालय में तहसीलदार व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक भी की. पीएमओ डॉ. सुरेश कालानी ने बताया कि कोविड 19 इंचार्ज डॉ. पुरुषोत्तम करवा के नेतृत्व में 15 सदस्यीय तीन टीमों द्वारा कोरोना प्रभावित मौहल्ले में रविवार को कुल 325 जनों की कोरोना जांच की गई.

सुजानगढ़ (चूरू). जिला कलेक्टर प्रदीप के गावंडे ने कोरोना विस्फोट के बाद रैगर बस्ती पहुंच कर प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

कलेक्टर ने किया कोरोना प्रभावित वार्डों का दौरा

दरअसल, शहर के वार्ड नं. 30 और 35 में एक साथ कोरोना के 25 पॉजीटिव आने के बाद जिला कलेक्टर प्रदीप के गावंडे रैगर बस्ती स्थित संत रविदास आश्रम पहुंचे. जहां उन्होंने चिकित्सा विभाग द्वारा की जा रही सैम्पलिंग की जानकारी लेते हुए कहा कि दोनों वार्डों में रहने वाले सभी लोगों की सैम्पलिंग की जा रही है. जिला कलेक्टर ने कहा कि इनकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की रणनीति तय की जायेगी.

इस दौरान कलेक्टर ने वार्डवासियों से दूरी बनाकर लाइन से सैम्पल देने के लिए कहा. इस दौरान जयंत सेठी और विनोद सांखला ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर लॉकडाउन के दौरान का टैण्ट बकाया व क्वॉरेंटाइन सेंटर के बकाया बिजली बिल और फूड पैकेट के बकाया भुगतान को शीघ्र करवाने की मांग की. कोरोना प्रभावित क्षेत्र में जाने से पहले पीएमओ डॉ. सुरेश कालान ने जिला कलेक्टर एन 95 मास्क पहनाया और सिर पर कैप व हाथों में ग्लव्स पहनाए.

यह भी पढ़ें : नहीं बिका जयपुर की शान राजमंदिर, 1976 से शुरू हुआ सफर आगे भी रहेगा जारी

इसके बाद सभापति सिकंदर अली खिलजी, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, सीएमएचओ डॉ. बीएल सर्वा, उपखंड अधिकारी धर्मपाल गुर्जर, बीसीएमओ डॉ. रामचन्द्र रैगर, पीएमओ डॉ. सुरेश कालानी, पुरुषोत्तम चौहान, लेखाकार भंवरलाल मेघवाल ने स्थानीय व्यवस्थाओं के बारे में जिला कलेक्टर को जानकारी दी. इससे पहले जिला कलक्टर ने उपखंड कार्यालय में तहसीलदार व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक भी की. पीएमओ डॉ. सुरेश कालानी ने बताया कि कोविड 19 इंचार्ज डॉ. पुरुषोत्तम करवा के नेतृत्व में 15 सदस्यीय तीन टीमों द्वारा कोरोना प्रभावित मौहल्ले में रविवार को कुल 325 जनों की कोरोना जांच की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.