चूरू. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए चूरू जिले के छह विधायकों ने विधायक कोष से दो करोड़ रुपये की स्वीकृति किए है. सरदारशहर से कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा ने सबसे अधिक 55 लाख रुपये स्वीकृत किये हैं.
जिले के छह विधायकों ने विधायक कोष से यह राशि सेनेटाइजर, मास्क, सोडियम हाइपोक्लोराइट, राजकीय अस्पतालों के लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरणों, बेसहारा और जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित करने के लिए स्वीकृत की है. सभी विधायकों ने ज्यादातर राशि खाद्य सामग्री के लिए स्वीकृत की है.
कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिले में सबसे ज्यादा राशि सरदारशहर से कांग्रेस के विधायक भंवरलाल शर्मा ने स्वीकृत की है. विधायक शर्मा ने 55 लाख रुपए की स्वीकृति दी है, वही सबसे कम एक लाख रुपय की राशि रतनगढ़ से भाजपा विधायक अभिनेश महर्षी ने स्वीकृति की है.
ये पढ़ें- क्वॉरेंटाइन अवधि पूर्ण कर चुके लोगों को गृह जिले के लिए किया जाएगा रवानाः चूरू कलेक्टर
इसी के साथ सादुलपुर के कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया ने छह लाख रुपए की राशी स्वीकृत की है. इसी तरह तारानगर से कांग्रेस के विधायक नरेंद्र बुडानिया ने 51 लाख रुपए, चूरू से भाजपा के राजेंद्र राठौड़ ने साढ़े छह लाख रुपए और सुजानगढ़ से कांग्रेस के विधायक भंवरलाल मेघवाल ने 51 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की है.
ये पढ़ें- चूरू में मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत, लॉकडाउन के बीच मिलेंगी मेडिकल सुविधाएं
विधायकों की ओर से सबसे ज्यादा राशि खाद्य सामग्री के लिए दी गई है. खाद्य सामग्री के लिए कुल एक करोड़ 85 लाख 50 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है. वहीं जिले के सभी छह विधायकों ने मास्क, सेनिटाइजर, सोडियम हाइपोक्लोराइट खरीद के लिए छह लाख रुपए और अस्पतालों में चिकित्सा उपकरणों के लिए 9 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है.