चूरू. जिले के जिला कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को जिले के क्वॉरेंटाइन अवधि पूर्ण कर चुके लोगों को उनके गृह जिले में भेजने के लिए निर्देशित किया है. इसके साथ ही कलेक्टर की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि राज्य सरकार की ओर से जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते स्थापित क्वॉरेंटाइन सेंटर्स और शेल्टर होम में रखे गए राजस्थान के निवासियों को उनके गृह जिले के उपखंड मुख्यालय तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया है.
जिला कलेक्टर ने कहा कि उपखंड अधिकारी ऐसे लोगों को राजस्थान के अन्य जिलों में भिजवाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें. इसके साथ ही जिन व्यक्तियों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिन की अवधि पूर्ण कर ली, उन व्यक्तियों को भिजवाई जाने की अनुमति दी जाए. साथ ही कहा कि रवाना करने से पूर्व सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग करवाई जाए और जिस व्यक्ति में प्रथम दृष्टया बुखार, जुखाम और खासी आदि के लक्षण प्रतीत होते ही उस व्यक्ति और उस व्यक्ति के संपर्क में आए व्यक्तियों की सैंपल लेकर जांच करवाई जाए.
पढ़ें- चूरू में मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत, लॉकडाउन के बीच मिलेंगी मेडिकल सुविधाएं
इसके साथ ही कलेक्टर ने कहा कि सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही ऐसे व्यक्ति को उनके गृह जिले में जाने की अनुमति दी जाएगी. इस दौरान परिवहन के लिए आने वाले वाहनों को भी कोरोना गाइडलाइन की पालना की बात कही. साथ ही वाहन को सैनिटाइज करवाए जाने, वाहन में बैठने के साथ-साथ कैंप स्थल पर पहुंचने पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जाने के लिए भी निर्देशित किए. इस दौरान परिवहन से जाने वाले श्रमिकों के लिए वाहन में पर्याप्त मात्रा में खाने के पैकेट और पेयजल की व्यवस्था की जाने की भी बात कही.