चूरू. मौसम का अजीबो-गरीब मिजाज देखने को मिल रहा है. जहां साल के पहले दिन यहां का तापमान माइनस में दर्ज किया गया था. वहीं चार दिनों से लगातार न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के साथ सोमवार को न्यूनतम तापमान में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया.
यहां तापमान में करीब 6 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ ही लोगों को सर्दी से बड़ी राहत मिली है. सोमवार को यहां सीजन की पहली अच्छी बारिश हुई और मेघ गर्जनाओं के साथ ओले भी गिरे. कृषि जानकारों का मानना है कि मावठ की यह बारिश फसलों के लिए वरदान साबित होगी.
यह भी पढ़ें: हाड़ौती में अतिवृष्टि से 25 फीसदी फसल हुई खराब, 32 हजार बीघा फसल प्रभावित
गौरतलब है कि सोमवार को यहां 4.6 एमएम बारिश दर्ज की गई तो एक ही दिन में 5.6 डिग्री की न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के साथ सोमवार का अधिकतम तापमान 18.4 और न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री दर्ज किया गया. 2 जनवरी से लेकर 4 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के करीब दर्ज किया गया था और तीन दिन स्थिर रहने के बाद चौथे दिन सोमवार को बड़ी बढ़त दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान के बढ़ने के बाद यहां सुबह शाम और ठंडी हवाओं के चलने से मामूली ठंड महसूस की जा रही है. सुबह और शाम हल्की ओस के चलते लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं तो सोमवार को बारिश के बाद अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.