ETV Bharat / state

चूरू: राजीव गांधी सेवा केंद्र में कलेक्टर ने की जनसुनवाई, आमजन की सुनी फरियाद

चूरू जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में गुरुवार को जिला कलेक्टर संदेश नायक ने जनसुनवाई की. इस दौरान लोगों की समस्या सुनते हुए मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

author img

By

Published : Feb 13, 2020, 11:32 PM IST

चूरू की खबर, Churu news
राजीव गांधी सेवा केंद्र में जिला कलेक्टर ने की जनसुनवाई

चूरू. जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में गुरुवार को जिला कलेक्टर संदेश नायक ने जनसुनवाई की. इस दौरान बिजली, पानी स्वास्थ्य, अतिक्रमण सफाई जैसी विभिन्न समस्याएं सामने आई और उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर नायक ने निर्देश दिए.

राजीव गांधी सेवा केंद्र में जिला कलेक्टर ने की जनसुनवाई

जिला कलेक्टर संदेश नायक ने कहा कि पूरी संवेदनशीलता के साथ आमजन की समस्याओं का निस्तारण करें और देखें, कि राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं और सेवाओं का जरूरतमंदों को लाभ मिल रहा है या नहीं. उन्होंने अधिकारियों से कहा, कि पात्र और जरूरतमंद व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहने चाहिए और साथ ही अपात्र व्यक्ति को गलत लाभ नहीं मिले, यह भी आप सुनिश्चित करें.

पढ़ें- चूरूः गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमत का महिलाओं ने जताया विरोध

जन सुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर के समक्ष राजकीय मातृ एवं शिशु अस्पताल की लापरवाही भी सामने आई. फरियादी ने जिला कलेक्टर से कहा, कि यहां से रेफर किए हुए प्रसव के मामले शहर के निजी अस्पतालों में जा रहे हैं और वहां उनका नार्मल प्रसव भी हो रहा है. इस पर जिला कलेक्टर ने अस्पताल अधिकारियों को फटकार भी लगाई और अस्पताल की प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए.

इस दौरान जिला कलेक्टर ने सतर्कता समिति में दर्ज मामलों को लेकर अधिकारियों से कहा, कि इन प्रकरणों में तत्काल रिपोर्ट भिजवाएं और स्पष्ट टिप्पणी लिखें, ताकि समुचित निर्णय लिए जा सके. उन्होंने शुक्रवार को प्रस्तावित वीसी को लेकर अधिकारियों को समुचित तैयारी के निर्देश दिए और डिजिटल पेंडेंसी निपटाने के लिए अधिकारियों से कहा है.

चूरू. जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में गुरुवार को जिला कलेक्टर संदेश नायक ने जनसुनवाई की. इस दौरान बिजली, पानी स्वास्थ्य, अतिक्रमण सफाई जैसी विभिन्न समस्याएं सामने आई और उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर नायक ने निर्देश दिए.

राजीव गांधी सेवा केंद्र में जिला कलेक्टर ने की जनसुनवाई

जिला कलेक्टर संदेश नायक ने कहा कि पूरी संवेदनशीलता के साथ आमजन की समस्याओं का निस्तारण करें और देखें, कि राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं और सेवाओं का जरूरतमंदों को लाभ मिल रहा है या नहीं. उन्होंने अधिकारियों से कहा, कि पात्र और जरूरतमंद व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहने चाहिए और साथ ही अपात्र व्यक्ति को गलत लाभ नहीं मिले, यह भी आप सुनिश्चित करें.

पढ़ें- चूरूः गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमत का महिलाओं ने जताया विरोध

जन सुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर के समक्ष राजकीय मातृ एवं शिशु अस्पताल की लापरवाही भी सामने आई. फरियादी ने जिला कलेक्टर से कहा, कि यहां से रेफर किए हुए प्रसव के मामले शहर के निजी अस्पतालों में जा रहे हैं और वहां उनका नार्मल प्रसव भी हो रहा है. इस पर जिला कलेक्टर ने अस्पताल अधिकारियों को फटकार भी लगाई और अस्पताल की प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए.

इस दौरान जिला कलेक्टर ने सतर्कता समिति में दर्ज मामलों को लेकर अधिकारियों से कहा, कि इन प्रकरणों में तत्काल रिपोर्ट भिजवाएं और स्पष्ट टिप्पणी लिखें, ताकि समुचित निर्णय लिए जा सके. उन्होंने शुक्रवार को प्रस्तावित वीसी को लेकर अधिकारियों को समुचित तैयारी के निर्देश दिए और डिजिटल पेंडेंसी निपटाने के लिए अधिकारियों से कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.