चूरू. जिले में पिछले तीन-चार दिन से मौसम में आए बदलाव के कारण रात और दिन के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. जिले में बुधवार को कई स्थानों पर बूंदाबांदी हुई और कोहरा छाया रहा. साथ ही शीतलहर का भी प्रभाव रहा.
जिले में कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला कलेक्टर संदेश नायक ने जिले के सभी राजकीय और निजी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों का 9 से 11 जनवरी तक का अवकाश घोषित कर दिया है. 12 को रविवार होने के कारण अब स्कूल 13 जनवरी को खुलेंगे. हालांकि शिक्षकों को पूर्व में निर्धारित समय पर ही स्कूलों में उपस्थिति होनी होंगी.
बता दें कि चूरू जिले में जनवरी के शुरुआत में कड़ाके की ठंड के कारण पहले भी चार दिन स्कूल बंद रहे थे. जिला कलेक्टर संदेश नायक ने सर्दी के कारण 1 से 4 जनवरी तक जिले में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों का अवकाश घोषित किया था.
यह भी पढ़ें- चूरू: घूंघट प्रथा पर प्रहार की तैयारी, प्रशासनिक बैठकों में घूंघट प्रथा भी एजेंडे का हिस्सा रहेगी
वहीं चूरू में जिला मुख्यालय सहित रतनगढ़, तारानगर और सरदारशहर के कई इलाकों में गुरुवार को सुबह 10 बजे तक कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग की माने तो 10 जनवरी तक कोहरे का असर रहेगा.