चूरू. चूरू कलेक्ट्रेट में आने वाले आम लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी मिलेगा. बता दें,कि चूरू कलेक्ट्रेट के जिला परिषद कार्यालय, अटल सेवा केंद्र सहित कई कार्यालयों में आम लोगों के पीने के लिए रखी गई पानी की टंकियों की महीनों से सफाई नहीं हुई थी और उनमें काई जम गई थी और पानी बेहद गंदा था.
बता दें, कि ईटीवी भारत ने रियलिटी चेक कर खबर प्रकाशित की थी.जिसके बाद में जिला प्रशासन हरकत में आया और कई महीनों से गंदी टंकियों की सफाई का काम शुरू कर दिया. अब चूरू कलेक्ट्रेट में आने वाले आम लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी मिलेगा. बता दें कि इन टंकियों का पानी बेहद गंदा था.
अधिकारियों को पता तक नहीं था कि,उनके कार्यालय में रखी गई टंकियों का पानी पीने लायक नहीं है. जिला कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों में आम लोगों के पानी पीने के लिए रखी गई टंकियों का पानी पीने लायक नहीं है. इस मामले में जब ईटीवी भारत में अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी भी नहीं है कि टंकियों की सफाई नहीं की जा रही है. इसके बाद में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इन टंकियों की सफाई करवाई.