चूरू. जिले में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. मौसम विभाग के यलो अलर्ट जारी करने के बाद निराश्रितों को आसरा देने के लिए नगरपरिषद की टीम ने रात को ना केवल शहर के रैन बसेरों का निरीक्षण किया, बल्कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड से सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे निराश्रित व्यक्तियों की तलाश भी की, जिन्हे सर्दी में आसरे की जरूरत हो.
नरपरिषद आयुक्त सीताराम कुमावत की अगुवाई में टीम ने शहर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पीछे संचालित रैन बसेरे में ठहरे लोगों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान आयुक्त ने रैन बसेरे के केयर टेकर को आश्रित व्यक्तियों को सर्दी से बचाव किए जाने के निर्देश दिए. इससे पहले टीम ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, कलक्ट्रेट के सामने फुटपाथ पर जाकर निराश्रित व्यक्तियों की तलाश भी की.
पढ़ें- Jaipur IT Raid: सुरंग में मिले एंटीक आइटम्स की जांच करेगी नेशनल म्यूजियम की टीम
आयुक्त सीताराम ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा के मुताबिक सर्दी से बचाव के लिए निराश्रितों को आश्रय देने के लिए टीम ने शहर में घूमकर ऐसे लोगों की तलाश की, लेकिन ऐसा कोई व्यक्ति नहीं मिला जो खुले में सो रहा हो.