चूरू. दीपावली पर लोग अपने घरों में मिट्टी के दीपक ही जलाएं और प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग नहीं करें, इस संदेश को लेकर इन दिनों चूरू की मधुर स्पेशल शिक्षण संस्था के दिव्यांग बच्चे बाजार में स्टाल लगाकर लोगों को मिट्टी के दीपक बेच रहे है. इसके साथ ही इशारों ही इशारों में वे चाइनीज लाइटों की रोशनी नहीं करने की अपील भी कर रहे हैं.
इतना ही नहीं यह बच्चे इन दीयों को कपड़े के थैलों में पैक कर के दे रहे हैं. ताकि, लोगों को यह भी संदेश मिले कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हुए प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल नहीं करें. ये बच्चे दीपक कुम्हार से खरीद कर उसे कलर कर आकर्षक बना रहे हैं. वहीं कपड़े के थैले खुद तैयार कर रहे है. 10 बच्चों ने स्टॉल लगाई है तो करीब 40 बच्चे दीपक को डिजाइनर बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें- ये है कोटा की आरएसी : आपात स्थिति में मोर्चा संभालने के अलावा अब पर्यावरण की सुरक्षा में भी उतरी बटालियन
इस संस्था के बच्चों ने दीपक बनाने से लेकर बेचने का काम आपस में बांट रखा है. जहां संस्था के परिसर में करीब 40 बच्चे दीपक के साथ ही मिट्टी के कलश बनाने का काम भी कर रहे हैं. वहीं 10 बच्चों ने पुरानी सड़क पर स्टॉल लगाकर दीये बेचने का काम कर रहे है.
यह भी पढ़ें- उदयपुर: मिट्टी के दीपक बने सबकी पसंद, महंगाई की मार, फिर भी खरीदार बेशुमार
संस्था के बच्चों ने अब तक 5000 दीपक तैयार कर लिए हैं. वहीं एक हजार से ज्यादा कपड़े के थैले भी बना लिए है.यह दीपक तैयार करने में इस संस्था का स्टाफ भी सहयोग कर रहा है. इन बच्चों की ओर से कलर कर तैयार किए गए. यह दीये लोगों को खासा पसंद आ रहे है.