ETV Bharat / state

चूरू:अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी आशाओं को कारण बताओ नोटिस जारी - चूरू कोतवाली थाना न्यूज

चूरू जिले में कलेक्ट्रेट भवन के सामने प्रदर्शन कर रहीं आशाओं के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.17 जुलाई से गहलोत सरकार के खिलाफ कर रहे विरोध प्रदर्शन.

आशाओँ का धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 2:12 PM IST

चूरू.जिले में 17 जुलाई से संघर्ष कर रहीं आशाओं की गुहार प्रदेश सरकार तक नहीं पहुंच रही.प्रदेश सरकार से स्थायी करण,मानदेय वृद्धि सहित दो विभागों को एक विभाग में करने की मांग को लेकर आशाएं जिला कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन करती नजर आईं.

आशाओँ का धरना प्रदर्शन

प्रदेश सरकार ने इनकी मांगों को अनसुना कर दिया है.इन सबके बीच इन आशाओं के धरने प्रदर्शन के चलते कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है.तीन दिन पहले भी अपनी मांगों को लेकर आशाओं पर कोतवाली थाने के बाहर सड़क जाम कर दिया था.

पढ़ें.नागौर : न्यू पेंशन स्कीम की 'शव यात्रा' निकालकर कर्मचारियों ने जताया विरोध

जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया था.नागौर : न्यू पेंशन स्कीम की 'शव यात्रा' निकालकर कर्मचारियों ने जताया विरोधजिला प्रशासन ने बताया कि ये आशाएं सरकारी योजनाओं में भागीदारी नही निभाने, सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के बिना ये आशाएं धरने पर बैठी हैं.जिसके चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.जिला कलेक्ट्रेट के आगे प्रदर्शन कर रही आशाओं ने कहा कि सरकार हमारी आवाज को दबा रही है.

चूरू.जिले में 17 जुलाई से संघर्ष कर रहीं आशाओं की गुहार प्रदेश सरकार तक नहीं पहुंच रही.प्रदेश सरकार से स्थायी करण,मानदेय वृद्धि सहित दो विभागों को एक विभाग में करने की मांग को लेकर आशाएं जिला कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन करती नजर आईं.

आशाओँ का धरना प्रदर्शन

प्रदेश सरकार ने इनकी मांगों को अनसुना कर दिया है.इन सबके बीच इन आशाओं के धरने प्रदर्शन के चलते कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है.तीन दिन पहले भी अपनी मांगों को लेकर आशाओं पर कोतवाली थाने के बाहर सड़क जाम कर दिया था.

पढ़ें.नागौर : न्यू पेंशन स्कीम की 'शव यात्रा' निकालकर कर्मचारियों ने जताया विरोध

जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया था.नागौर : न्यू पेंशन स्कीम की 'शव यात्रा' निकालकर कर्मचारियों ने जताया विरोधजिला प्रशासन ने बताया कि ये आशाएं सरकारी योजनाओं में भागीदारी नही निभाने, सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के बिना ये आशाएं धरने पर बैठी हैं.जिसके चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.जिला कलेक्ट्रेट के आगे प्रदर्शन कर रही आशाओं ने कहा कि सरकार हमारी आवाज को दबा रही है.

Intro:चूरू_पिछले 24 दिनों से जिला कलेक्ट्रेट के आगे अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठी आशाओं की मागे तो पूरी नही हुई लेकिन धरने प्रदर्शन के बदले संघर्ष कर रही इन आशाओं पर जिला प्रसाशन ने दोहरी गाज जरूर गिरा दी।


Body:प्रदेश सरकार से स्थायी करण और मानदेय वृद्धि सहित दो विभागों में से एक विभाग में करने की मांग को लेकर 17 जुलाई से संघर्ष कर रही इन आशाओं की यह मांगे तो प्रदेश सरकार ने पूरी नहीं की लेकिन धरने प्रदर्शन के बदले इन आशाओं को मुकदमा और नोटिस जरूर मिल गया तीन पहले इन आशाओं पर कोतवाली थाने में सड़क जाम करने का मुकदमा दर्ज हुआ था और अब जिला प्रसाशन यह तर्क दे रहा है कि सरकारी योजनाओं में भागीदारी नही निभाने और बिना सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के यह आशाएं धरने पर बैठी है जिसके चलते इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।


Conclusion:जिला कलेक्ट्रेट के आगे प्रदर्शन कर रही आशाओं के खिलाफ भले ही जिला प्रसाशन मुकदमा कर और नोटिस थमा इनकी आवाज को दबाने का प्रयास करे लेकिन जिला प्रसाशन के इस रुख के बाद सवाल जो खड़ा होगा वह यह कि क्या गहलोत राज में अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाने पर अवाम की आवाज को इस तरह दबाएगी सरकार

बाईट_सन्देश नायक,जिला कलेक्टर चूरू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.