चूरू. शहर के अग्रेसन नगर में गुरुवार को स्कूल बस ने स्कूली बच्चों से भरी वेन को टक्कर मार दी जिसमें वैन सवार दो छात्राओं को गम्भीर चोटे आई है. साथ ही पांच-छः बच्चों को मामूली चोट आई है.
जानकारी के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ जब विद्यालय की छुट्टी के बाद वेन से बच्चों को घर भेजा जा रहा था. तभी शहर की ही एक दूसरे निजी विद्यालय की बस ने अग्रसेन नगर कॉलोनी में वेन को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में वेन सवार सभी बच्चें घायल हो गए. कुछ मामूली घायल हुए तो दो छात्राएं गंभीर जख्मी हो गई.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में निजी स्कूल भी राजीव गांधी कैरियर पोर्टल से जुड़ेंगे: शिक्षा मंत्री
वहीं हादसे के बाद दोनों गम्भीर छात्राओं को निजी वाहन की सहायता से चूरू के राजकीय अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में लाया गया जहां दोनों का चिकित्सक उपचार कर रहे हैं.
हादसे में घायल दोनों छात्राएं रामसरा गांव निवासी प्रिया और पुनिता है. स्कूल प्रशासन ने दोनों छात्राओं के परिजनों को सूचना दे दी है. हादसे के बाद टक्कर मारने वाला स्कूली बस चालक बस को लेकर मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही सदरथाना पुलिस राजकीय अस्पताल पहुंची जहां घायल छात्राओं के बयान लिया जाएगा.