चूरू. जिले में आयुर्वेद विभाग की ओर से चार लाख से ज्यादा व्यक्तियों को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए काढ़ा निःशुल्क पिलाया गया. बता दें कि आयुर्वेद विभाग की ओर से पूरी सर्दियों में यह अभियान जारी रहेगा. वहीं काढ़ा पिलाने के लिए आयुर्वेद विभाग की ओर से चिकित्सकों और नर्सेज की टीमें गठित की गई है.
ऐसे काम करती है टीम
क्वाथ काढ़ा पिलाने के लिए आयुर्वेद विभाग गठित की यह टीम जिले के विभिन्न सरकारी विभागों के कार्यक्रमों, जिले के सरकारी, निजी स्कूलों और विभागों के कार्यालयों में जाकर काढ़ा वितरित कर रही है. इसी तरह जिले के ज्यादातर आयुर्वेद अस्पतालों में भी काढ़ा पिलाया जा रहा है.
पढ़ेंः झुंझुनूः स्वास्थ्य सेवाएं सुधरने की जगी उम्मीद, मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि आवंटित
बता दें कि चूरू जिला मुख्यालय पर नेचर पार्क और डीबी अस्पताल सहित कई सार्वजनिक स्थानों पर नियमित रूप से काढ़ा पिलाया जा रहा है. इस काढ़ा वितरण अभियान की जिला कलेक्टर संदेश नायक भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. तीन दिन पहले चूरू दौरे पर आए जनसंपर्क आयुक्त और जिला प्रभारी सचिव नीरज के. पवन ने भी काढ़ा पिलाओ अभियान की सराहना की थी. डेंगू में दूसरी मौसमी बीमारियों से बचाव और रोकथाम के लिए आयुर्वेद विभाग की ओर से क्वाथ काढ़ा निःशुल्क वितरित किया जा रहा है.