चूरू. जिले की रतन नगर थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे कंटेनर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. रतन नगर थाना पुलिस ने एनएच 52 पर इस पूरी कारवाई को अंजाम दिया.
थानाधिकारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जब पंजाब नंबर के ट्रक को रोक तलाशी ली, तो ट्रक में हरियाणा निर्मित अवैध शराब की 525 पेट्टियां भरी थी, जिस पर कंटेनर को जब्त कर सोनीपत हरियाणा निवासी कमलजीत उर्फ कमल और हरियाणा के भिवानी निवासी संजय को गिरफ्तार कर लिया है.
थानाअधिकारी ने बताया कि जब्त अवैध शराब की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपए हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए और भ्रमित करने के लिए ट्रक कंटेनर को बंद कर सील कर रखा था कि कंटेनर की सील मशीन से काटनी पड़ी और आरोपियो के खिलाफ NDPS एक्ट की धाराओं में मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी.
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियो से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया की वह यह अवैध शराब अम्बाला से भरकर गुजरात ले जा रहे थे, पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी यह अवैध शराब किसके इशारे पर लाए थे और गुजरात किसे सप्लाई करने जा रहे थे.
24 घंटे में डेढ़ करोड़ से अधिक की अवैध शराब जब्त
चूरू पुलिस ने 24 घंटे में तीन बड़ी कारवाई करते हुए करीब डेढ़ करोड़ की अवैध शराब जब्त कर कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एनएच 52 पर कारवाई करते हुए दूधवाखारा थाना पुलिस ने 51 लाख की अवैध शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया, तो रतननगर थाना पुलिस ने 50 लाख की अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. इसी प्रकार अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए छापर पुलिस ने भी 3 तस्करों को गिरफ्तार कर 510 पेट्टी अवैध शराब जब्त की है.